अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर अगले हफ्ते एक और मौका मिलने वाला है. इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GRIL) का आईपीओ 7 जुलाई को ओपन होने जा रहा है.
इंफ्रा सेक्टर की इस कंपनी के आईपीओ में आप 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच निवेश कर सकते हैं. कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर 19 जुलाई को होने की संभावना है. इस IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए 2.25 लाख शेयर आरक्षित हैं.
जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 1.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी. ये शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा इंवेस्टर्स जारी करेंगे.
इस पब्लिक इश्यू के लिए GRIL कोई फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी. फ्रेश शेयर इश्यू नहीं होने की वजह से कंपनी को इस IPO के जरिये जुटाये गए फंड्स में से कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.
इस IPO लिए GR Infraprojects के प्रमोटर लोकेश बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड 11.42 लाख शेयर जारी करेगी. जिससे इस इंफ्रा कंपनी में लोकेश बिल्डर्स की हिस्सेदारी 33% कम हो जाएगी. इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप Jasamrit Premises, Jasamrit Fashions आदि कुल 3.07 लाख शेयर बेचेंगे.
इस IPO के जरिये GRIL से इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड 1 एग्जिट कर जाएंगे. यानी ये दोनों फंड्स अपनी पूरी हिस्सेदारी 95.73 लाख शेयर इस IPO में बेच देंगे. इसके अलावा कंपनी के इंवेस्टर प्रदाप अग्रवाल भी अपने 5 लाख इक्विटी शेयर में से कुछ शेयर बेचेंगे.
इस IPO के लिए G R Infraprojects ने HDFC Bank, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मोतीलाल ओसवाल को इंवेस्टमेंट एडवायजर नियुक्त किया है. वहीं, SBI कैपिटल मार्केट्स और Enquires Capital बुक लीड रनिंग मैनेजर हैं.