गुजरात की कंपनियां शेयर बाजार में कमाल कर रही हैं और अपने निवेशकों को भी मालामाल कर रही हैं. गुजरात की शेयर बाजार में सूचीबद्ध 19 कंपनियों की शेयर कीमत एक साल में दोगुनी से ज्यादा हो गई है. यानी इन्होंने अपने शेयरधारकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. (फाइल फोटो: Getty Images)
इनमें अडानी समूह की 6 लिस्टेड कंपनियां भी शामिल हैं. अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल आया है. अडानी समूह के अलावा मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल, गनेश हाउसिंग कॉरपोरेशन, दीपक नाइट्रेट और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स के वैल्यू में 13 जुलाई 2020 से अब तक 250 से 495 फीसदी तक का उछाल आया है. (फाइल फोटो)
इसी तरह गुजरात गैस, एस्ट्रल लिमिटेड, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स, अतुल लिमिटेड और रतनामी मेटल ऐंड ट्यूब्स के शेयरों में 168 फीसदी तक का उछाल आया है. इनके अलावा चार अन्य कंपनियों के शेयरों में भी अच्छा रिटर्न मिलता है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, 'ज्यादातर जिन शेयरों में तेजी आई है वे गैस डिस्ट्रिब्यूशन, बिल्डिंग मटीरियल, केमिकल्स और फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर से जुड़ी हैं.' (फाइल फोटो)
इस दौरान बेंचमार्क बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स करीब 44 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल 13 जुलाई को सेंसेक्स 36,693.6 पर बंद हुआ था. इस साल यानी 13 जुलाई 2021 को सेसेंक्स 52,769 पर और 14 जुलाई को 52,904.05 पर बंद हुआ है. (फाइल फोटो)
पिछले एक साल में अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में 175 से 810 फीसदी तक का उछाल आया है. अडानी समूह की कुल छह लिस्टेड कंपनियां हैं. अडानी टोटल गैस लिमिटेड और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 488 से 810 फीसदी तक का उछाल आया है. (फाइल फोटो)
इसी तरह अडानी पोर्ट्स में करीब 128 फीसदी का उछाल आया है. अडानी पावर में करीब 210 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन में करीब 300 फीसदी की बढ़त और अडानी ग्रीन एनर्जी में करीब 185 फीसदी का उछाल आया है. गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में शेयर बाजार काफी नीचे था और तब से अब तक बीएसई सेंसेक्स में 44 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. (फाइल फोटो)