शेयर बाजार के लगातार नई ऊंचाइयां छूने का जबरदस्त फायदा निवेशकों को हो रहा है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 410% का रिटर्न दिया है. जानें क्या ये अब भी निवेश करने के लिए अच्छा विकल्प है. (Photo : Getty)
Hinduja Global Solution (HGS) के शेयर ने बीते एक साल में ऊंची उड़ान भरी है. जून 2020 में कंपनी का शेयर 666 रुपये पर था जो जून 2021 में बढ़कर 3,397.6 रुपये पर आ गया है. इस तरह कंपनी के शेयर पर निवेशकों को लगभग 410% का रिटर्न मिला है.
(Photo : Getty)
Hinduja Global Solution के शेयर में निवेश का रिटर्न इतना बढ़िया है कि जिस किसी ने सालभर पहले इसमें 5 लाख रुपये का निवेश किया होगा. उसे मौजूदा समय में 25.5 लाख रुपये मिलेंगे. इस दौरान पूरे सेंसेक्स का ग्रोथ मात्र 42% रहा है.
(Photo : Getty)
अब अगर बात की जाए कि मौजूदा समय में Hinduja Global Solution का शेयर निवेश का बढ़िया विकल्प है या नहीं तो गुरुवार 12 अगस्त 2021 को भी लगातार दूसरे सत्र के कारोबार में कंपनी का शेयर 5% अपर सर्किट में बना हुआ है. बीते 200 दिन से लेकर 5 दिन की अवधि तक में कंपनी का शेयर ग्रीन जोन में रहा है.
(File Photo)
जून 2021 में समाप्त तिमाही में Hinduja Global Solution का प्रॉफिट 117.02 करोड़ रुपये रहा है. जबकि इसी अवधि में बीते साल कंपनी का प्रॉफिट मात्र 47.94 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम भी 25% बढ़कर 1,550.52 करोड़ रुपये हो गई है जो जून 2020 को समाप्त तिमाही में 1,235.89 करोड़ रुपये थी.
(Photo : Getty)
Hinduja Global Solution का शेयर बीते दिन 3,235.85 रुपये पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को ये 5% की बढ़त के साथ 3,397.60 रुपये पर खुला. इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) जबरदस्त तरीके से बढ़ा है और ये 7,094 करोड़ रुपये है.
(Photo : Getty)