scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Sariya Price Fall: अभी नहीं तो कभी नहीं... लगातार गिर रहे सरिया के दाम, सीमेंट और ईंट भी सस्ती!

घर बनवाने का यही सही मौका
  • 1/6

अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए सपनों का आशियाना तैयार करवाने का ये सबसे सही मौका है. दरअसल, आज के समय में House Construction कराना सबसे महंगे और खर्चीले कामों में से एक है. लेकिन इस समय निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले अहम बिल्डिंग मैटेरियल्स की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है, यानी अभी घर बनवाने से इस पर आने वाले खर्चे को बोझ कम होगा. आमतौर पर लोग बिल्डिंग मैटेरियल्स जैसे- ईंट, सीमेंट और सरिया की कीमतें (Sariya Price) कम होने का इंतजार करते हैं, जिससे उनकी जेब पर बोझ कम पड़े, तो ऐसे लोगों के लिए ये सुनहरा मौका है. 

Sariya की कीमतों में लगातार गिरावट
  • 2/6

Sariya की कीमतों में लगातार गिरावट 
हाउस कंस्ट्रक्शन में सरिया (Sariya) का अहम रोल होता है और इस पर भारी भरकम खर्च भी होता है. लेकिन बीते कुछ समय से इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. महज एक हफ्ते में ही कानपुर से दिल्ली तक और मुंबई से गोवा तक इसके दाम गिरे (Sariya Price Fall) हैं. कीमतों में आई इस गिरावट के लिए मानसून को भी कारण माना जा सकता है. लेकिन कुल मिलाकर बारिश का ये महीना घर बनवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत लेकर जरूर आया है. 
 

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम
  • 3/6

प्रमुख शहरों में TMT Steel Bar के दाम (18% जीएसटी के बिना)

शहर (राज्य)                08 अप्रैल 2023    06 जुलाई 2023    17 जुलाई 2023 तक
कानपुर                        55,500 रुपये/टन    53,000 रुपये/टन    51,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी)          53,000 रुपये/टन    50,500 रुपये/टन    49,000 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र)           52,500 रुपये/टन    48,600 रुपये/टन    47,000 रुपये/टन
गोवा                            55,000 रुपये/टन    48,900  रुपये/टन    47,700 रुपये/टन
दिल्ली                          52,700  रुपये/टन    49,600  रुपये/टन    47,900 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र)           55,900 रुपये/टन    49,500 रुपये/टन    47,700 रुपये/टन
चेन्नई                           54,500 रुपये/टन    48,500 रुपये/टन    48,000 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा)      51,300 रुपये/टन    47,400 रुपये/टन    44,300 रुपये/टन

Advertisement
बीते साल आसमान पर पहुंची थी कीमत
  • 4/6

बीते साल आसमान पर पहुंची थी कीमत
घर तैयार कराने में वैसे तो सीमेंट, ईंट या अन्य मैटेरियल की जरूरत होती है, लेकिन इसमें सरिया का जितना अहम रोल होता है, उतना ही इस पर खर्चा भी आता है. इसके महंगे होने से House Construction पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है. बीते साल 2022 में इसकी कीमतों में आग लगी थी और ये आसमान पर पहुंच गई थीं. फिलहाल, जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले बेहद कम है.

साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव आसमान पर पहुंच गया. उस समय घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें तय GST जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठती है. आप अपने शहर में सरिया का लेटेस्ट प्राइस आयरनमार्ट (ayronmart.com) वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

इस भाव पर बिक रहा है सीमेंट
  • 5/6

इस भाव पर बिक रहा है सीमेंट 
सरिया की तरह ही घर बनवाने में सीमेंट का भी रोल अहम होता है. इसकी मदद से मजबूत घर की नींव पड़ती है. जहां एक ओऱ देश के अलग-अलग शहरों में सरिया की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. तो वहीं सीमेंट के दाम भी स्थिर नजर आ रहे हैं. बीते साल की अंतिम तिमाही में Cement की कीमतों में बेतहाशा तेजी देखी गई थी. अगस्त से नवंबर 2022 तक सीमेंट की कीमतों (Cement Price) में तगड़ा उछाल आया था.

हालांकि, इस साल की शुरुआत से ही इसका भाव लगभग स्थिर बना हुआ है. यानी अभी भी House Construction के लिए सीमेंट बाजिव दाम पर मिल जाएगा. ड्रीम सिविल वेबसाइट के मुताबिक, देश में अलग-अलग ब्रांड्स के सीमेंट की बोरी की कीमत की अगर बात करें तो ये 270 रुपये से लेकर 440 रुपये तक में बिक रही है. 
 

ईंट की कीमतों पर एक नजर
  • 6/6

ईंट की कीमतों पर एक नजर
एक-एक ईंट जोड़कर घर तैयार होता है. घर बनवाने के लिए जमीन खरीदने के बाद ईंट और सीमेंट के जरिए ही मन मुताबिक स्ट्रक्चर खड़ा होता है. ऐसे में सरिया और सीमेंट के अलावा ईंट की कीमतों पर नजर डाल लेना भी जरूरी है. हाउस कंस्ट्रक्शन पर होने वाले खर्च का एक बड़ा हिस्सा इन ईंटों पर भी खर्च होता है. देश में ईंट की औसत कीमत की बात करें तो फिलहाल, ये 5500 रुपये प्रति एक हजार के भाव पर बिक रही है. हालांकि, इसकी कीमतों में शहर औऱ स्थान के मुताबिक अंतर देखने को मिल सकता है. 

Advertisement
Advertisement