जब हम किसी विशेष उद्देश्य के लिए बचत शुरू करते हैं तो अक्सर ये गलती करते हैं कि आने वाले भविष्य की महंगाई का ध्यान नहीं रखते. इसलिए अगर आप अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अभी से बचत शुरू कर रहे हैं तो मानकर चलें कि शिक्षा के क्षेत्र में हर साल लगभग 10% की महंगाई आ जाती है. इसी हिसाब से अपना निवेश तय करें.
(Representative Photo)
पैसा बाजार डॉट कॉम के सीईओ नवीन कुकरेजा का कहना है कि आने वाले भविष्य में किसी कोर्स की फीस कितनी होगी, इसे समझना है तो MBA के उदाहरण से समझिए. वर्तमान समय में MBA की फीस 15 से 20 लाख रुपये के बीच पड़ती है. जब 20 साल बाद आपका बच्चा बड़ा होगा और इसी तरह का कोई कोर्स करना चाहेगा तो महंगाई के 10% और अन्य तरह के शुल्कों के साथ यही फीस एक करोड़ से 1.20 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी तो सोच लीजिए कि आपको 20 वर्ष में कितने पैसे जमा करने हैं.
(Representative Photo)
अब आपके मन में सवाल होगा कि एक करोड़ रुपये तो बहुत बड़ी रकम है. क्या ये जमा हो सकती है 20 साल में? नवीन कुकरेजा कहते हैं कि अगर सही से प्लानिंग की जाए तो ये रकम जोड़ना इतना भी मुश्किल नहीं है.. इसके लिए आपको इस तरह निवेश करना होगा कि आपको आपकी बचत पर सालाना करीब 12% का रिटर्न मिले. इससे आप शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती महंगाई को पीछे छोड़ पाएंगे. साल में 12% रिटर्न पाने के लिए दीर्घावधि में SIP के विकल्प को चुना जा सकता है.
(Representative Photo)
अगर आपको 20 साल में लगभग एक करोड़ रुपये जमा करने हैं और इस पर मिलने वाले ब्याज को सालाना 12% मान लिया जाए तो भी आपको हर महीने कम से कम 12,000 रुपये की बचत करनी होगी तभी आप 20 साल बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए पैसे बचा पाएंगे.
(Representative Photo)
नवीन कुकरेजा कहना है कि आप अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए किसी भी डायरेक्ट इन्वेन्स्टमेंट फण्ड में से एक को पसंद कर सकते हैं. आप चाहें तो एक्सिस ब्लूचिप फंड या एक्सिस फोकस्ड 25 फंड, मिराई एसेट लार्ज कैप फंड, पराग पारेख फ्लेक्सी फंड और टाटा इंडेक्स सेंसेक्स फंड या एचडीएफसी इंडेक्स सेंसेक्स फंड में से किसी का चुनाव कर सकते हैं.
www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित
(Representative Photo)