scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

होना है अगर 40 की उम्र में रिटायर, तो ऐसे बन सकते हैं करोड़पति!

लक्ष्य तय करें सबसे पहले
  • 1/5

आप 40 की उम्र तक कितना पैसा जमा करना चाहते हैं, इसका लक्ष्य पहले ही तय करें और उसके हिसाब से एक्सपर्ट एडवाइस लें. मान लेते हैं कि आपकी उम्र 25 है और आप 40 तक 1.5 से 2 करोड़ रुपये जमा करने की सोच रहे हैं तो आगे की स्लाइड के टिप्स आपके काम आ सकते हैं.
(Representative Photo) 

SIP जो दे दे बढ़िया रिटर्न
  • 2/5

ऐसे SIP में निवेश करें जो अमूमन 12% वार्षिेक का अच्छा रिटर्न देती हो. ऐसे में आप 15 साल के भीतर 1.5 से 2 करोड़ रुपये अपनी 40 की रिटायरमेंट के लिए जमा कर पाएंगे. पर इसके लिए कितना निवेश करना है जानें आगे की स्लाइड में...
(Representative Photo)

हर महीने इतना निवेश
  • 3/5

अगर आप 25 साल की उम्र से SIP और इक्विटी में निवेश करते हैं तो 40 की उम्र तक 1.5 से 2 करोड़ रुपये की पूंजी बनाने के लिए लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक राघवेंद्र नाथ के मुताबिक आपको हर महीने 35,000 रुपये तक का निवेश करना होगा. IT और Tech फील्ड में काम करने वाले युवाओं के लिए यह लक्ष्य उतना मुश्किल नहीं क्योंकि उनकी नौकरी की शुरुआत अमूमन अच्छे पैकेज से होती है.
(Representative Photo)

Advertisement
एक उम्र तक ले सकते हैं जोखिम
  • 4/5

यदि आप 25 की उम्र से निवेश शुरू करते हैं तो 35 कर उम्र तक निवेश पर ज्यादा जोखिम ले सकते हैं. इस 10 साल की अवधि में जितना वेल्थ क्रिएशन होगा उसे आप 35 की उम्र के बाद संभालकर रखने के लिए सुरक्षित विकल्प जैसे कि बॉन्ड इत्यादि में निवेश कर सकते हैं.
(Representative Photo)
 

महंगाई का रखें ध्यान
  • 5/5

राघवेंद्र नाथ कहते हैं कि 40 की उम्र में कितना पैसा आपको इकट्ठा करना है उसके लिए आपको किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से आपकी आय के हिसाब से निवेश की सलाह लेनी चाहिए. वैसे निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि अभी जो 1.5 करोड़ रुपये का लक्ष्य है वह 40 की उम्र पर पहुंचने के दौरान बहुत कम रह जाएगा क्योंकि तब तक महंगाई का असर रुपये के मूल्य में कटौती ले आएगा.
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित) 
(Representative Photo)

Advertisement
Advertisement