कितना है अनक्लेम्ड अमाउंट: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) के पास वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल 880.93 करोड़ रुपये अनक्लेम्ड अमाउंट पड़ा हुआ है. जिसके बारे में सरकार ने दिसंबर 2024 में जानकारी दी गई थी. राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में लिखित तौर पर जानकारी देते हुए कहा था कि 3 लाख 72 हजार 282 पॉलिसी होल्डर्स मैच्योरिटी के बाद ये पैसा कलेक्ट करने में असफल रहे हैं. ऐसे में यह भी हो सकता है कि इसमें से आपके परिवार के किसी सदस्य का एलआईसी पॉलिसी पैसा नहीं निकल पाया हो. आइए जानते हैं कैसे आप चेक कर सकते हैं.
अनक्लेम्ड अकाउंट के लिए नियम
अगर आपका अनक्लेम अमाउंट 10 साल से ज्यादा रहता है तो यह पैसा सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. यह पैसा सीनियर सिटीजन को फायदा देने के लिए यूज किया जाता है. IRDAI के सर्कुलर के मुताबिक, अनक्लेम्ड अमाउंट द्वारा रखी गई कोई भी राशि शामिल होगी, लेकिन पॉलिसीहोल्डर्स या बेनिफिशियर्स को पेयबल होगी. इसमें कमाई वाले इनकम भी शामिल है.
अनक्लेम्ड अमाउंट चेक करने के लिए क्या जरूरी?
एलआईसी अनक्लेम्ड अमाउंट चेक करने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए. इसमें LIC पॉलिसी नंबर, पॉलिसी होल्डर्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड शामिल है.
LIC वेबसाइट पर अनक्लेम्ड अमाउंट कैसे चेक करें?
अगर कोई एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स या बेनिफिशियर अनक्लेम्ड अमाउंट को चेक करना चाहता है तो उसे कुछ प्रोसेस को फॉलो करना होगा. सबसे पहले उसे https://licindia.in/home पर जाना चाहिए. फिर पॉलिसी होल्डर्स के अनक्लेम्ड अमाउंट पर क्लिक करें. अब पॉलिसी नंबर, नेम, डेट ऑफ बर्थ और पैन कार्ड डिटेल भरें. अब सबमिट पर क्लिक करें.