आयकर विभाग ने विवाद से विश्वास अधिनियम 2020 के तहत प्रत्यक्ष कर से जुड़ी जानकारियों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है. पहले लोगों को इसके लिए 28 फरवरी 2021 तक का समय दिया गया था.
(Representative Photo)
इतना ही नहीं आयकर विभाग ने योजना के तहत कर इत्यादि का भुगतान करने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है. अब Tax Payers 30 अप्रैल 2021 तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के योजना के तहत अपने कर का भुगतान कर सकते हैं.
CBDT further extends the date for filing of declarations under the #VivadSeVishwas Act, 2020 to 31st March, 2021.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 26, 2021
Notification no. 09/2021 in S.O. 964(E) dated 26/02/2021 issued.
Date for payment without additional amount under VSV extended to 30th April, 2021. pic.twitter.com/vRY0eNY4Bx
(Representative Photo)
देश की विभिन्न अदालतों और कानूनी मंचों पर 5,10,491 आयकर मामले लंबित पड़े हैं. इनमें से अब तक 1,25,144 मामलों में लोगों ने ‘विवाद से विश्वास’ योजना का रास्ता अपनाया है. यह कुल मामलों का करीब 24.5 प्रतिशत है.
(Representative Photo)
इन 1,25,144 लंबित कर मामलों का निपटारा होने के बाद सरकार को 97,000 करोड़ रुपये का फंसा हुआ कर वापस मिलेगा.
(Representative Photo)