scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

ICICI Bank ने पेश किए शानदार नतीजे, मुनाफा 6 गुना बढ़ा, NPA भी घटा

ICICI Bank का मुनाफा 6 गुना बढ़ा
  • 1/5

प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI बैंक ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं. आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है. 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही में बैंक को 4,251 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को सिर्फ 654.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

NPA में भी सुधार
  • 2/5

दरअसल, ICICI बैंक का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को खत्म तिमाही में एकल आधार पर 4,251 करोड़ रुपये के साथ 6 गुना से ज्यादा बढ़ा. ICICI Bank को इतना बड़ा मुनाफा निवेश की बिक्री और नेट इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी के कारण हुआ है. साथ ही बैंक की एसेट क्लवालिटी भी सुधरी है. इसके अलावा NPA में सुधार हुआ है.  

कोरोना का असर अब कम
  • 3/5

आलोच्य तिमाही में बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 16 फीसदी बढ़कर 9,366 करोड़ रुपये रही. हालांकि बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन इस अवधि में 0.10 फीसदी घटकर 3.57 फीसदी हो गया. जबकि बैंक की ऋण वितरण में वृद्धि उसकी 6 फीसदी की जमा वृद्धि के मुकाबले लगभग आधी रही.

Advertisement
राजकोषीय इनकम में बढ़ोतरी
  • 4/5

अगर आय की बात करें तो समीक्षावधि में बैंक की एकीकृत आय 39,321.42 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 37,424.78 करोड़ रुपये थी. सितंबर तिमाही में ICICI Bank का राजकोषीय इनकम बढ़कर 542 करोड़ रुपये पहुंच गई जो पिछले साल समान अवधि में 341 करोड़ रुपये थी. 

बैंक की आर्थिक सेहत सुधरी
  • 5/5

बैंक का सकल NPA इस दौरान सकल ऋण का 5.17 फीसदी यानी 38,989.19 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5.37 फीसदी यानी 45,638.79 करोड़ रुपये था. बैंक का शुद्ध एनपीए समीक्षावधि में उसके शुद्ध ऋण का एक फीसदी यानी 7,187.51 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल इसी अवधि में यह 1.60 फीसदी यानी 10,916.40 करोड़ रुपये था.
 

Advertisement
Advertisement