IDBI Bank अपने ग्राहकों को बैंक खाते में एक निश्चित राशि का बैलेंस मेंटेन करने पर लॉकर रेंट में 15% तक का डिस्काउंट देगा. इसके अलावा बैंक ने अपने अलग-अलग तरह के खातों के नियम और शुल्क भी बदले हैं. (All Photos : Getty)
IDBI Bank के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल में 60 चेक और उसके बाद हर साल 50 चेक फ्री मिलते हैं. लेकिन अब IDBI Bank ने इसकी लिमिट बदलकर 20 कर दी है. इससे ऊपर चेक लेने के लिए ग्राहकों को इतना शुल्क देना होगा
IDBI Bank के ग्राहकों को एक साल में 20 मुफ्त चेक के बाद प्रत्येक चेक के लिए 5 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि बैंक के बयान के मुताबिक ‘सबका सेविंग अकाउंट’ के खाताधारकों को असीमित मुफ्त चेक की सुविधा मिलती रहेगी.
IDBI Bank ने कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में अपनी होम ब्रांच और बैंक की दूसरी ब्रांच में कैश डिपॉजिट करने की लिमिट कम कर दी है. पहले कस्बाई इलाकों में लोग महीने में 7 बार और ग्रामीण इलाकों में 10 बार खाते में कैश जमा कर सकते थे, अब इसे घटाकर 5 कर दिया गया है.
बैंक ने कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में सुपर सेविंग प्लस खाताधारकों के लिए मुफ्त लेनदेन की संख्या घटाकर 8 कर दी है. पहले कस्बाई इलाकों के लिए ये 10 और ग्रामीण इलाकों के लिए 12 थी.
बैंक ने अपने बयान में कहा है कि यदि जुबली प्लस सीनियर सिटिजन अकाउंट में मंथली एवरेज बैंलेंस 10,000 रुपये से कम होता है तो उन्हें लॉकर रेंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. बैंक के ये नए नियम 1 जुलाई से लागू होंगे.
बैंक के नए नियमों के मुताबिक यदि कोई ग्राहक पूरे साल हर महीने 10,000 से 24,999 रुपये का मंथली एवरेज बैलेंस मेंटेन करता है तो उसे लॉकर रेंट पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं 25,000 से ऊपर का बैलेंस मेंटेन करने वाले ग्राहक को 15% तक की छूट मिलेगी. अभी बैंक चारों तिमाही में 5,000 रुपये का एवरेज क्वाटरली बैलेंस मेंटेन करता है तो उसे लॉकर रेंट पर 25% का डिस्काउंट मिलता है.