scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

स्कूल में पढ़ाते थे ये गुरु, अब गुरुदक्षिणा में चेले ने दिए 1 लाख शेयर!

IDFC First Bank Vaidynathan gifts 1 lakh shares
  • 1/6

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक देश का जाना-माना प्राइवेट बैंक है. अब इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO वी वैद्यनाथन चर्चा में हैं. क्योंकि उन्होंने अपने गुरु को IDFC First Bank के 1 लाख शेयर भेंट किए हैं. 

गिफ्ट में एक लाख शेयर
  • 2/6

दरअसल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के CEO वी वैद्यनाथन ने अपने टीचर गुरदयाल सरूप सैनी को 1 लाख शेयर दिए हैं. वी वैद्यनाथन को स्कूल में गुरदयाल सरूप सैनी पढ़ाया करते थे. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है.
 

Vaidynathan gifts 1 lakh shares to former school teacher
  • 3/6

IDFC First बैंक ने बताया है कि वैद्यनाथन के आगे बढ़ने में इस गुरु की बड़ी भूमिका है. इन्होंने स्कूली शिक्षा के दौरान वैद्यनाथन का काफी हौसला बढ़ाया और मदद की. उसी को याद करते हुए वैद्यनाथन ने अपने गुरु और गुरुदक्षिणा के तौर पर यह तोहफा दिया है.

Advertisement
शेयर पर लगेगा टैक्स
  • 4/6

बैंक ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी एक्ट के तहत वैद्यनाथन के शिक्षक गुरदयाल सरूप सैनी रिलेटेड पार्टी नहीं हैं, इसलिए इस रकम पर उनके टीचर टैक्स चुकाएंगे. फिलहाल IDFC First bank के शेयर का भाव 29.75 रुपये है. 

शेयर का भाव
  • 5/6

अगर शेयर की कीमत का हिसाब लगाएं तो इन 1 लाख शेयरों की वैल्यू करीब 30 लाख रुपये बैठती है. वी वैद्यनाथन ने आईडीएफसी बैंक को एक नई पहचान दिलाई है. वैद्यनाथन ने पहले कैपिटल फर्स्ट की शुरुआत की थी, जिसे दिसंबर 2018 में IDFC Bank में विलय कर दिया गया.

IDFC First bank के बारे में
  • 6/6

विलय के बाद बैंक का नया नाम IDFC First bank कर दिया गया. 2018 में जब यह विलय नहीं हुआ था तब भी वैद्यनाथन ने कैपिटल फर्स्ट के 4,30,000 शेयर अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और घर में काम करने वाले नौकरों को दिए थे.

Advertisement
Advertisement