scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

कभी LIC एजेंट थे ये उद्योगपति, अब मिली अमीरों की लिस्ट में जगह

Hurun Report India
  • 1/6

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में कई भारतीय उद्योगपतियों को जगह मिली है. लेकिन इसमें एक नाम ने सबको चौंकाया है. इस बार सोनालिका ट्रैक्टर के मालिक लक्ष्मण दास मित्तल ने अमीरों की इस सूची में अपनी जगह बनाई है. 

 लक्ष्मण दास मित्तल
  • 2/6

आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2020 में लक्ष्मण दास मित्तल 164वें नंबर पर हैं. इस लिस्ट में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले भारतीय अमीरों को जगह दी जाती है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी टॉप पर बने हुए हैं. मुकेश अंबानी की कुल आय 6,58,400 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2020
  • 3/6

2020 के हुरुन इंडिया रिच लिस्ट एडिशन में कुल 828 भारतीयों को जगह मिली है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स है. लंदन स्थित हिंदुजा ब्रदर्स 1,43,700 करोड़ रुपये की संपत्ति आंकी गई है. तीसरे स्थान पर 1,41,700 करोड़ की संपत्ति के साथ HCL के संस्थापक शिव नाडर हैं.

Advertisement
Ninth Edition of IIFL Wealth
  • 4/6

उद्योगपति गौतम अडाणी और उनका परिवार चौथे नंबर पर है, जिनकी संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये बताई गई है. पांचवें स्थान पर विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी हैं, अजीम प्रेमजी की कुल संपत्ति 1,14,400 करोड़ रुपये है.
 

लक्ष्मण दास मित्तल के बारे में
  • 5/6

सोनालिका ग्रुप के चेयरमैन लक्ष्मण दास मित्तल आज देश के 164वें सबसे अमीर शख्स हैं. 89 साल के लक्ष्मण दास मित्तल की जिंदगी बेहद संघर्ष भरी रही है. पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले लक्ष्मण दास मित्तल ने 1962 से थ्रेसर बनाना शुरू किया था, इससे पहले वे LIC एजेंट थे.

लक्ष्मण दास मित्तल की कहानी
  • 6/6

पहली बार में थ्रेसर का धंधा नहीं चला, बिजनेस में घाटे की वजह से लक्ष्मण दास मित्तल ने अपने पिता को रोते हुए देखा. जिसके बाद उन्होंने फिर से थ्रेसर बनाने का काम शुरू किया और फिर उन्होंने आगे चलकर 1969 सोनालिका ग्रुप की नींव रखी. आज सोनालिका ग्रुप भारत की तीसरी बड़ी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है. 

Advertisement
Advertisement