scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

IIT Bombay के लड़कों पर जमकर बरस रहे पैसे, नौकरी देने की कतार में अडानी-अंबानी

छात्रों का प्लेसमेंट
  • 1/6

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे में इन दिनों अंतिम वर्ष के छात्रों का प्लेसमेंट चल रहा है. प्लेसमेंट में कई दिग्गज कंपनियां पहुंच रही हैं और छात्रों को जॉब ऑफर कर रही हैं. प्लेसमेंट के नौवें दिन तक कुल 1,500 छात्रों को जॉब ऑफर हुए हैं. प्लेसमेंट में रिलायंस, अडानी ग्रुप और टाटा ग्रुप जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हुईं. प्लेसमेंट राउंड के लिए 44 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं. इनमें TSMC, McKinsey & Company, American Express, Boston Consulting Group, Honda Japan, Morgan Stanley, और Sprinklr शामिल हैं.

1,500 जॉब ऑफर
  • 2/6

छात्रों को मिले कुल 1,500 ऑफर में से 71 इंटरनेशनल हैं.  इसके अलावा 25 छात्रों को एक करोड़ रुपये के सालाना पैकेज वाले ऑफर मिले हैं.  प्लेसमेंट कमेटी के एक सदस्य ने बिजनेस टुडे को बताया कि 2021-22 के सत्र में कुल 66 इंटरनेशनल ऑफर छात्रों को मिले थे. लेकिन इस सत्र में नौवें दिन तक हमें 71 इंटरनेशनल ऑफर मिल चुके हैं.

ऑफर्स की झड़ी
  • 3/6

इसके अलावा इस सत्र में पूर्वी एशिया के देशों से इंटरनेशनल ऑफर्स की झड़ी लग गई है. प्लेसमेंट कमेटी के सदस्य ने कहा- [अधिकतर अंतरराष्ट्रीय ऑफर जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर से थे.

Advertisement
इंटरनेशनल ऑफर्स 
  • 4/6

IIT बॉम्बे की 2021-22 प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले प्लेसमेंट सत्र में किए गए अधिकांश इंटरनेशनल ऑफर्स अमेरिका, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात आदि से थे. रिपोर्ट में कहा गया है, अपनी वैश्विक पहुंच का विस्तार करते हुए हमें US, जापान, यूएई, सिंगापुर, नीदरलैंड, हांगकांग और ताइवान जैसे विभिन्न देशों से कुल 66 इंटरनेशनल ऑफर्स मिले हैं.

इतने छात्रों ने किया एक्सेप्ट
  • 5/6

नौवें दिन तक प्राप्त 1500 ऑफर्स में से 1,224 को छात्रों ने एक्सेप्ट किया है. वहीं, 71 इंटरनेशनल ऑफर्स में 63 को छात्रों ने मंजूर कर लिया है.  प्लेसमेंट कमेटी के सदस्य ने कहा- 'यह ज्यादातर इसलिए है क्योंकि छात्रों को कई ऑफर मिलते हैं और फिर वे प्राप्त ऑफर्स में से बेस्ट को चुनते हैं.

अडानी-अंबानी की कंपनी भी शामिल
  • 6/6

तमाम विदेशी कंपनियों के साथ-साथ भारत की दिग्गज कंपनियां भी इस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हैं. टाटा ग्रुप, रिलायंस और अडानी ग्रुप भी अपने साथ युवाओं को जोड़ने के लिए IIT बॉम्बे पहुंचे हैं.
 

Advertisement
Advertisement