scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

साल 2021 का पहला IPO आज ओपन, निवेश से पहले IRFC के कारोबार को समझें

साल 2021 का पहला IPO ओपन
  • 1/9

साल 2021 का पहला आईपीओ आज ओपन होने जा रहा है. साल 2020 में निवेशकों के लिए आईपीओ बाजार बेहद शानदार रहा. इस साल भी कई बड़ी कंपनियां आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है, यानी 2021 भी आईपीओ का बाजार गुलजार रहने वाला है. 

IRFC के आईपीओ में 20 जनवरी तक करें निवेश
  • 2/9

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 18 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी 2021 को बंद होगा. IRFC यह आईपीओ 4,600 करोड़ रुपये जुटाने के मकसद से ला रही है. IRFC ने एंकर निवेशकों से 1,390 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

 प्राइस बैंड 25 से 26 रुपये तय
  • 3/9

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने इस IPO के लिए अपने शेयर का इश्यू प्राइस यानी प्राइस बैंड 25 से 26 रुपये तय किया है. इस IPO में निवेशकों को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करना होगा. यानी इस IPO का लॉट साइज 575 शेयरों का है. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे. (Photo: File)
 

Advertisement
 IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करेगी
  • 4/9

इस IPO के लिए IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करेगी. इससे पहले रेल विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) IPO ला चुकी है, जबकि, RailTEL का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. IRCTC के आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. (Photo: File)

50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित
  • 5/9

50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित
इस IPO में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है. कंपनी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी. (Photo: File)

कंपनी के बारे में 
  • 6/9

कंपनी के बारे में 
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) पब्लिक सेक्टर की पहली नॉन-बैंकिंग (NBFC) कंपनी है जो आईपीओ लाकर अब पब्लिक हो रही है. IRFC रेलवे मंत्रालय के तहत शिड्यूल 'ए' लिस्टेड कंपनी है.
 

कंपनी के कारोबार के बारे में 
  • 7/9

कंपनी के कारोबार के बारे में 
आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है. बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेल को पट्टे पर दी जाती हैं. यानी कंपनी रेलवे के लिए डोमेस्टिक और विदेशी बाजारों से फंड भी जुटाती है. रेलवे के लिए एक्स्ट्रा बजेटरी खर्च का इंतजाम कंपनी द्वारा किया जाता है. 

रेलवे की 5 अहम कंपनियों में एक IRFC
  • 8/9


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की 5 कंपनियों को लिस्टेड कराने की मंजूरी दी थी. इनमें से चार कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पहले ही लिस्टेड हो चुकी हैं. केवल IRFC की बची थी. जिसकी अब आईपीओ के जरिये शेयर बाजार में एंट्री होगी. 

कारोबार में लगातार इजाफा 
  • 9/9

कारोबार में लगातार इजाफा 
IRCTC के तरह ही IRFC का अपने कारोबार में वर्चस्व है, ये भी कंपनी रेलवे के लिए काम करती है और कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. कंपनी लगातार मुनाफे में रही है. साल 2013 में कंपनी को जहां 521 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, वहीं 2017 में मुनाफा बढ़कर 933 करोड़ रुपये पहुंच गया था. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement