आने वाले दिनों में रेल टिकट के दाम बढ़ सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश के व्यस्त स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाने का ऐलान किया है. यूजर चार्ज लगाए जाने का मतलब ये हुआ कि रेल टिकट महंगे हो जाएंगे.
भारतीय रेलवे के चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि जिन रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ रही है वहां मामूली यूजर चार्ज लगाया जाएगा. इन जगहों पर विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराए जाने की जरूरत है.
जानकारी के मुताबिक देश के 10 से 15 फीसदी रेलवे स्टेशनों पर यूजर चार्ज लगाया जाना है. इस समय भारतीय रेल के पास करीब 7000 रेलवे स्टेशन हैं. इसका मतलब ये हुआ कि करीब 1 हजार रेलवे स्टेशन इसकी जद में आएंगे.
दरअसल, यूजर चार्ज सुविधा के एवज में लगाया जाता है. फिलहाल, ये एयरपोर्ट पर लगता है. एयरपोर्ट पर लगने वाले इस चार्ज को एयर टिकट में जोड़ दिया जाता है.