IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कुल 5,076 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. इससे पहले तीसरी तिमाही में 5,193 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. (Photo: File)
सबसे बड़ी खबर ये है कि बोर्ड ने 9200 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक भी मंजूर कर दिया है. बायबैक में कीमत 1750 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. कंपनी का रेवेन्यू भी 26,311 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)
तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जबकि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 17.5 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है. (Photo: File)
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इंफोसिस की कंसॉलिडेटेड आमदनी 2.8 फीसदी बढ़कर 26,311 करोड़ रुपये रही है. इंफोसिस ने वित्त-वर्ष 2021-22 के लिए 12-14 फीसदी सेल्स ग्रोथ का टारगेट दिया है. (Photo: File)
साल-दर-साल आधार पर इंफोसिस की आमदनी मार्च तिमाही में 9.6 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने 15 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. इंफोसिस 25 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बायबैक करेगी. 13 अप्रैल को कंपनी के शेयर 1402 रुपये पर बंद हुए थे. (Photo: File)