scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सरकार ने ब्याज दरों पर चलाई कैंची, PPF पर ब्याज 46 साल में सबसे कम

सरकारी बचत योजनाओं के निवेशकों को झटका
  • 1/7

नए वित्त वर्ष के आगाज से पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को झटका दे दिया है. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बड़ी कटौती कर दी है. सबसे बड़ा झटका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) धारकों को लगने वाला है. (Photo: File)

PPF पर ब्याज दर 46 साल में सबसे कम
  • 2/7

दरअसल, केंद्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों पर कैंची चला दी है. वित्त मंत्रालय ने PPF पर ब्याज दर घटाकर 6.4 फीसदी कर दिया है. इससे पहले पीपीएफ पर PPF पर इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसद था. (Photo: File)

PPF पर अब ब्याज सालाना 6.4 फीसदी
  • 3/7

आंकड़ों के मुताबिक PPF पर ब्याज 46 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले वर्ष 1974 में PPF पर ब्याज 7 फीसद से कम मिलता था. यानी PPF पर मिलने वाला 6.4% इंटरेस्ट रेट पिछले 46 साल में सबसे कम है. नई दरें 1 अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी. (Photo: File)

Advertisement
सुकन्या समृद्धि योजना पर 6.9 फीसदी ब्याज
  • 4/7

PPF के अलावा किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना में भी अब ब्याज दरें कम मिलेंगी. सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दी गई है. इस योजना में बड़ी 0.7 फीसदी की कटौती गई है. (Photo: File)

किसान विकास पत्र पर ब्याज घटा
  • 5/7

वहीं, किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 6.9 फीसद से घटाकर 6.2 फीसद कर दिया गया है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर ब्याज दर में 0.9 फीसद की बड़ी कटौती की गई है, अब इस स्कीम में निवेश पर निवेशकों को 5.9 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि पहले 6.8 फीसद मिलता था. (Photo: File)

सबसे कम ब्याज एक साल के लिए डिपॉजिट पर
  • 6/7

केंद्र सरकार ने ब्याज में सबसे ज्यादा कटौती 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर की है. एक साल के लिए डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को 5.5% से घटाकर 4.4% कर दिया है. यानी सीधे 1.1% की कटौती हुई है. (Photo: File)

हर तरह की सेविंग पर ब्याज कम
  • 7/7

सरकार ने 2 से 5 साल तक के रेकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में 0.5% की कटौती की है. इन पर अब 5% से लेकर 5.8% तक इंटरेस्ट मिलेगा जो पहले 5.5% से 6.7% तक मिलता था. इसके साथ ही सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम पर अब 7.4% के बदले 6.5% इंटरेस्ट मिलेगा. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement