scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

हर महीने बस 5000 रुपये लगा कर ऐसे बना सकते हैं 25 लाख का फंड!

कम उम्र में निवेश को बनाएं आदत
  • 1/5

सबसे पहली बात अगर आप निवेश को लेकर सजग हैं तो जितने कम उम्र में इसे शुरू कर सकें कर दें और नियमित निवेश को अपनी आदत बना लें. क्योंकि कम उम्र में खर्चे कम होते हैं तो निवेश करना आसान होता है और निवेश की आदत बन जाने के बाद आप खर्च पर नियंत्रण रखना सीख जाते हैं.
(Representative Photo)
 

नियमित तौर पर निवेश करें SIP में
  • 2/5

वैसे तो निवेश के लिए बाजार में बहुत से विकल्प हैं. लेकिन SIP में निवेश अन्य माध्यमों की तुलना में बेहतर रिटर्न देता है और जोखिम भी कम रहता है. आप कई म्यूचुअल फंड कंपनियों के बारे में शोध कर अपने लिए उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं. इसके लिए विशेषज्ञों से परामर्श भी ले सकते हैं.
(Representative Photo)

अलग-अलग फंड में करें निवेश
  • 3/5

ग्रीन पोर्टफोलिया के को-फाउंडर दिवम शर्मा की सलाह मानें तो आपको अपनी बचत संतुलित तरीके से निवेश करनी चाहिए. किसी एक ही तरह के फंड में निवेश करने से बेहतर है आप ब्लूचिप कंपनियों से लेकर स्मॉल कैप फंड तक में समान तरीके से निवेश करें.आप चाहें तो इन Axis Blue Chip Fund, Kotak Emerging Equity Fund, Tata Small Cap Fund, Nippon India Value Fund, ICICI Prudential Sensex India Fund में समान तौर पर निवेश कर सकते हैं.
(Representative Photo)

Advertisement
15 साल में हो जाएंगे 25 लाख के मालिक
  • 4/5

यदि आप हर महीने 5000 रुपये SIP में निवेश करते हैं तो सालाना 12% रिटर्न के अनुमान पर आप 15 साल में 25 लाख रुपये के मालिक होंगे. SIP में किए जाने वाले निवेश की फैक्टशीट को हर महीने के आखिर में चेक करें और उसे जब जरूरत हो तब संतुलित करें.
(Representative Photo)

सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार से ही लें सलाह
  • 5/5

निवेश के मामले में किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने में कोई बुराई नहीं. लेकिन ध्यान रखें कि आप जब कि किसी निवेश सलाहकार से परामर्श लें तो जांच लें कि उसका पंजीकरण सेबी के साथ है या नहीं.
(www.businesstoday.in से इनपुट पर आधारित)
(Representative Photo)

Advertisement
Advertisement