scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

धुआं हो गई बजट के बाद की बढ़त, इन 3 कारणों से बिगड़ा है शेयर बाजार का माहौल

शेयर बाजार में गिरावट हावी
  • 1/6

लगातार 5 दिन तक शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है. पिछले 5 कारोबारी दिन में निवेशकों के 8.04 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. इस दौरान सेंसेक्स में 2,063 अंकों और निफ्टी में 617 अंकों की गिरावट आ चुकी है. वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को सेंसेक्स 585 अंक और निफ्टी 163 अंक गिरकर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है. (Photo: File)

बजट के बाद की तेजी गायब
  • 2/6

दरअसल, बजट के बाद बाजार में जो तेजी आई थी, वो पिछले कुछ दिनों में भारी गिरावट से गायब हो गए. शेयर बाजार एक बार फिर बजट के दिन के आसपास के लेवल पर पहुंच गया है. गुरुवार को सेंसेक्स 49,216 पर और निफ्टी 14,557.85 पर बंद हुआ. जबकि बजट के दिन यानी एक फरवरी को सेंसेक्स 48,600.61 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14,281.20 पर बंद हुए थे. (Photo: File)

इन सेक्टर्स में बिकवाली हावी
  • 3/6

शेयर बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव आईटी, फॉर्मा, तेल-गैस, रियल्टी, मेटल और ऑटो शेयरों पर देखने को मिला. जबकि गुरुवार को बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी. लेकिन बाजार बढ़त बनाए रखने में नाकामयाब रहा और मुनाफावसूली के दबाव में ऊपर से बिखर गया. अब आइए जानते हैं शेयर बाजार में लगातार गिरावट की क्या वजह है?(Photo: File)

Advertisement
बढ़ती बॉन्ड यील्ड
  • 4/6

1. बढ़ती बॉन्ड यील्ड
यूएस बॉन्ड यील्ड में अचानक जोरदार बढ़त से इक्विटी मार्केट में बिकवाली हावी हो गया. US 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.7 के स्तर से ऊपर चला गया है. जिस वजह से भारत के अर्निंग यील्ड और यूएस बॉन्ड यील्ड के बीच का अंतर बहुत कम हो गया है. इस वजह से विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से हाथ खींच रहे हैं. (Photo: File)

 विदेशी निवेशकों ने खींचे हाथ 
  • 5/6

2. विदेशी निवेशकों ने खींचे हाथ 
विदेशी निवेशक 10 मार्च के बाद से लगातार भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. जबकि दिसंबर से फरवरी तक विदेशों निवेशकों ने हर महीने भारतीय बाजार में पैसे लगाए थे. अचानक इक्विटी मार्केट से पैसे निकालने की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. यही नहीं, बड़े घरेलू निवेशक भी निवेश से बच रहे हैं. जिससे बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा है. (Photo: File)

कोरोना के बढ़ते मामले
  • 6/6

3. कोरोना के बढ़ते मामले
देश के कई हिस्सों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र में बढ़ते मामले चिंता का विषय है. डर यह है कि पटरी पर लौटी अर्थव्यवस्था की चाल फिर से सुस्त न पड़ जाए. भारत में गुरुवार को कोविड के 35,871 नए मामले मिले हैं, जो पिछले 100 दिन में सबसे अधिक है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement