scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इंफोसिस को Q1 में 5195 करोड़ का मुनाफा, 35000 जॉब देने का ऐलान!

इंफोसिस के नतीजे
  • 1/6

देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी को पहली तिमाही में 5195 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो अनुमान से थोड़ा कम है. इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 5,076 करोड़ रुपये रहा था. 

सालाना आधार पर मुनाफा 22.7 फीसदी बढ़ा
  • 2/6

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर इंफोसिस का मुनाफा 2.3 फीसदी बढ़ा है. जबकि सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 22.7 फीसदी बढ़ा है. इससे पहले समान अवधि में पिछले साल (अप्रैल-जून तिमाही) कंपनी का मुनाफा 4,233 करोड़ रुपये रहा था. 
 

आय में इजाफा
  • 3/6

कंपनी की आय 23,665 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,896 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 23.7% रहा. वहीं डॉलर में तिमाही दर तिमाही आधार पर यह 4.7% बढ़ी है. डॉलर आय 36.13 करोड़ डॉलर से बढ़कर 37.81 करोड़ डॉलर हो गई है. 

Advertisement
35 हजार स्टूडेंट को नौकरी देगी कंपनी
  • 4/6

35 हजार स्टूडेंट को नौकरी देगी कंपनी
इसके अलावा कोरोना काल में नए जॉब को लेकर कंपनी ने अच्छी खबर दी है. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 में 35,000 कॉलेज ग्रेजुएट को नौकरी देने की योजना बनाई है. (Photo: File)
 

नौकरी छोड़कर जाने वाले लोग घटे
  • 5/6

वहीं इंफोसिस में कर्मचारियों की एट्रीशन (नौकरी छोड़कर जाने वाले लोग) रेट जून तिमाही में बढ़कर 13.9 फीसदी हो गई है, जबकि इससे पहले क्वार्टर में (मार्च तिमाही) में 10.9 फीसदी थी. हालांकि यह एट्रीशन रेट पिछले साल की जून तिमाही में 15.6 फीसदी से कम है. (Photo: File)

इंफोसिस के शेयरों में शानदार तेजी
  • 6/6

नतीजे जारी होने से पहले बुधवार को इंफोसिस के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 2.10 फीसदी बढ़कर 1577.40 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement