देश की सबसे बड़ी दो कंपनियों के बीच दूरियां कम होती जा रही हैं. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईटी की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में बेहद कम फासला बचा है. (Photo: File)
दरअसल कोरोना संकट के बीच दोनों कंपनियों में लगातार ग्रोथ देखी गई थी. लेकिन पिछले कुछ महीनों से रिलायंस के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है, जिस वजह से मार्केट कैप में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं टीसीएस के मार्केट कैप में लगातार इजाफा हुआ है. (Photo: File)
अगर बीते हफ्ते की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 34,296.37 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई, अब कंपनी का मार्केट कैप घटकर 12,25,445.59 करोड़ रुपये रह गया है. (Photo: File)
11.70 लाख करोड़ रुपए हुआ TCS का मार्केट कैप
वहीं बीते हफ्ते टीसीएस के मार्केट कैप में भारी इजाफा हुआ है. BSE में TCS के मार्केट कैप में 72,102.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. जिससे कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 11,70,875.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का मार्केट कैप RIL के मार्केट कैप के बेहद करीब पहुंच गया है. (Photo: File)
जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि अगले हफ्ते RIL को पछाड़कर TCS देश की नंबर 1 कंपनी भी बन सकती है, क्योंकि 8 जनवरी TCS ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजे बेहद शानदार रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते टीसीएस के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है. (Photo: File)
टीसीएस (TCS) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ 7.2 प्रतिशत बढ़कर 8,701 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 8,118 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. (Photo: File)
तिमाही के दौरान कंपनी की आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 42,015 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39,854 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी ने कहा कि यह 9 साल में दिसंबर तिमाही की सबसे मजबूत वृद्धि है. (Photo: File)
कंपनी का कहना है कि बाजार की स्थिति पहले किसी समय की तुलना में अधिक मजबूत है. ऑर्डर बुक और पाइपलाइन की मजबूती से टीसीएस का भरोसा मजबूत हुआ है. टीसीएस ने इस तिमाही के दौरान कर्मचारियों को वेतन वृद्धि देने के बावजूद हमने पिछले पांच साल का सबसे ऊंचा परिचालन मार्जिन दर्ज किया है. टीसीएस ने छह रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.