ऐसा लग रहा है मानो शेयर बाजार में इन दिनों पार्टी चल रही हो. तभी तो एक मिडकैप आईटी कंपनी के शेयर ने सालभर में 300% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि 7 महीने में ही निवेशकों का पैसा डबल हुआ है. जानें क्या ये अब भी निवेश के लिए सही विकल्प है...
(Photo : Getty)
आईटी सेक्टर में काम करने वाली KPIT Technologies Ltd.का शेयर बीते एक साल में नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. पिछले 12 महीने में इसका भाव 78.4 रुपये से बढ़कर 332.7 रुपये पर आ गया है. इस तरह इस शेयर पर सालभर का रिटर्न करीब 325% रहा है.
(Photo : Getty)
KPIT Technologies Ltd का शेयर सालभर में लगभग 325% चढ़ा है. लेकिन इसमें पिछले तीन महीने में ही 59% की बढ़त दर्ज की गई है. शुक्रवार को भी कंपनी का शेयर 6% चढ़कर 332.7 रुपये के ऑल-टाइम हाई भाव पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 9,061.82 करोड़ रुपये का हो गया है.
(Photo : Getty)
KPIT Technologies Ltd के शेयर ने 2021 की शुरुआत से अब तक यानी करीब 7 महीनों में निवेशकों के निवेश को दोगुना कर दिया है. जनवरी से अब तक इसके शेयर भाव में 133% की ग्रोथ देखी गई है. क्या ये शेयर अब भी निवेश के लिए बढ़िया विकल्प है?
(Photo : Getty)
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी की परफॉर्मेंस देखी जाती है. जून 2021 में समाप्त तिमाही में KPIT Technologies Ltd का प्रॉफिट 60.25 करोड़ रुपये रहा है. जबकि बीते साल इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट मात्र 24 करोड़ रुपये था. कंपनी की ऑपरेशनल इनकम भी 14.5% बढ़कर 567.38 करोड़ रुपये हो गई है जो जून 2020 को समाप्त तिमाही में 495.55 करोड़ रुपये थी.
(File Photo)