scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

LIC की ये 5 बेहतरीन पॉलिसी, बच्चों की पढ़ाई से लेकर पेंशन तक की मिल जाएगी गारंटी!

LIC की पॉलिसी
  • 1/6

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के के लिए कई शानदार स्कीम चलाती है. एलआईसी में निवेश पर सुरक्षा के साथ रिटर्न भी मिलता है. इस बीमा कंपनी की कई सारी स्कीमें काफी पॉपुलर है, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश कर रखा है. इनमें से आपको एलआईसी की पांच स्कीमें बता रहे हैं, जिनमें निवेश कर आप शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

जीवन तरुण पॉलिसी 
  • 2/6

LIC की जीवन तरुण पॉलिसी को बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर इस पॉलिसी को ले सकते हैं. जीवन तरुण पॉलिसी सुरक्षा और सेविंग दोनों तरह की सुविधाएं प्रदान करती हैं. LIC जीवन तरुण पॉलिसी लेने के लिए बच्चों की उम्र कम से कम 90 दिन होनी चाहिए. 12 साल से अधिक की उम्र वाले बच्चों के लिए ये प्लान नहीं लिया जा सकता है.

सरल पेंशन स्कीम 
  • 3/6

40 साल से 80 साल की उम्र वाले व्यक्ति सरल पेंशन स्कीम में निवेश कर सकते हैं. LIC की इस स्कीम में निवेश के बाद से ही पेंशन मिलने की शुरुआत हो जाती है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपको एकमुश्त राशि निवेश करनी होगी. LIC की सरल पेंशन पॉलिसी लेने के लिए आपको कम से कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीदनी होती है. एक तरह से देखें तो ये स्कीम रिटायरमेंट प्लान के हिसाब से फिट बैठती है. रिटायरमेंट के दौरान मिले पीएफ फंड और ग्रेच्युटी से मिले पैसे को इसमें निवेश किया जा सकता है. अगर पॉलिसीधारक की किसी वजह से मृत्यु हो जाती है, तो निवेश की रकम नॉमिनी को लौटा दी जाती है. 

Advertisement
जीवन आनंद स्कीम
  • 4/6

LIC की जीवन आनंद स्कीम एक प्रीमियम टर्म पॉलिसी की तरह है. आपकी पॉलिसी जितने समय के लिए है, आप उतने दिन तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. जीवन आनंद स्कीम में पॉलिसीधारक को कई तरह के मैच्योरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) मिलते हैं.  इस पॉलिसी में मिनिमम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड होता है. पॉलिसी लेने पर चार राइडर भी साथ मिलते हैं. एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर. 

जीवन लाभ स्कीम
  • 5/6

LIC की जीवन लाभ स्कीम पॉलिसी मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त राशि प्रदान करती है. LIC की ये पॉलिसी नॉन-लिंक्ड योजना है. इस वजह से जीवन लाभ को सुरक्षित माना जाता है. LIC जीवन लाभ पॉलिसी को लेने की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 59 साल है. अगर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उनके परिवार को फाइनेंसियल मदद भी प्रदान करती है.  

नई पेंशन प्लस स्कीम
  • 6/6

LIC ने हाल ही में नई पेंशन प्लस के नाम से एक स्कीम की शुरुआत की थी. ये एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड, इंडीविजुअल पेंशन प्लान है. इस पेंशन स्कीम को लेकर LIC का कहना है कि लोग इस स्कीम के जरिए सिस्टमेटिक और डिसिप्लिन के साथ अपना रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. पेंशन प्लस स्कीम में पॉलिसीधारक को कई तरह के विकल्प मिलेंगे. इस स्कीम की पूरी अवधि के दौरान प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. ये एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग, यूनिट-लिंक्ड, इंडीविजुअल पेंशन प्लान है, इस वजह से निवेशकों को सम एश्योर्ड के आधार पर एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

Advertisement
Advertisement