scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

LIC Jeevan Tarun Policy: तीन महीने के बच्चे के लिए LIC का Best Plan, 150 रुपये के निवेश से बनेगा लखपति!

जीवन तरुण पॉलिसी
  • 1/7

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) अपने लाखों ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम पेश करती है. इसके पास बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए प्लान हैं. LIC की कई स्कीमें काफी लोकप्रिय है, जिसमें लोग निवेश कर बढ़िया रिटर्न पा सकते हैं. अगर आप इन दिनों अपने बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप LIC की जीवन तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) में निवेश कर सकते हैं.

नॉन लिंक्ड प्लान
  • 2/7

LIC जीवन तरुण पॉलिसी नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. बीमा कंपनी इस पॉलिसी में निवेश करने पर सुरक्षा और सेविंग दोनों तरह की सुविधाएं प्रदान करती है. पैरेंट्स बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखकर इस प्लान में निवेश कर सकते हैं.

कितनी होनी चाहिए उम्र
  • 3/7

LIC जीवन तरुण पॉलिसी लेने के लिए बच्चों की उम्र कम से कम 90 दिन होनी चाहिए और 12 साल से अधिक की उम्र वाले बच्चों के लिए ये प्लान नहीं लिया जा सकता है. बच्चे के 25 साल के होने पर इस पॉलिसी के तहत पूरे बेनिफिट्स मिलते हैं. बच्चे की उम्र 20 साल होने तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है.

Advertisement
सम एश्योर्ड
  • 4/7

आप कम-से-कम 75,000 रुपये के सम एश्योर्ड (Sum Assured) के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कोई मैक्सिम लिमिट तय नहीं है. अगर आप 12 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी खरीदते हैं, तो न्यूनतम पांच लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ पॉलिसी का टर्म 13 साल का होगा. 

रोजाना बचाएं 150 रुपये
  • 5/7

अगर आप अपने बच्चे के लिए रोजाना 150 रुपये बचाकर जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश करते हैं, तो आपका सालाना प्रीमियम 54,000 रुपये होगा. इस तरह आठ साल में आपका कुल निवेश 4,32,000 रुपये होगा. इसके बाद आपको निवेश की रकम पर 2,47,000 रुपये बोनस मिलेगा.

मिलेंगे इतने रुपये
  • 6/7

वहीं, पॉलिसी का सम एश्योर्ड पांच लाख रुपये होगा. इसके बाद आपको 97,000 रुपये लॉयल्टी बोनस के रूप में मिलेगा. इस तरह आपको कुल 8,44,500 रुपये मिलेंगे.

प्रीमियम पेमेंट करने का ऑप्शन
  • 7/7

कोई भी व्यक्ति सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर प्रीमियम का पेमेंट कर सकता है. LIC ने बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यह पॉलिसी डिजाइन की है.

Advertisement
Advertisement