फूड डिलिवरी कंपनी Zomato का IPO जल्द लॉन्च होने जा रहा है. बाजार में इसे लेकर जबरदस्त रुझान बना हुआ है और अब एक बड़ी बीमा कंपनी ने भी इसमें निवेश के संकेत दिए हैं.
(Photo: Getty)
Zomato का आईपीओ 14 जुलाई को लॉन्च होगा. पहले ये 19 जुलाई को आना था, लेकिन निवेशकों का रुझान अच्छा दिखने के चलते कंपनी ने इसकी डेट आगे बढ़ा दी है. ये IPO 9,375 करोड़ रुपये का होगा.
(Photo: Getty)
Zomato के IPO में कंपनी का शेयर 72 से 76 रुपये में मिलेगा. इस शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी. कंपनी 375 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी, जबकि उसकी मौजूदा प्रमोटर इंफो एज इंडिया शेयरों को ‘ऑफर फॉर सेल’ के लिए रखेगी.
(Photo : Getty)
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी Life Insurance Corporation (LIC) भी इस आईपीओ में पैसा लगा सकती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Zomato के आईपीओ जबरदस्त ओपनिंग मिल सकती है.
(File Photo)
LIC आमतौर पर IPO या शेयर मार्केट में निवेश तब करती है, जब कोई सरकारी कंपनी लिस्ट होती है. दरअसल ये सरकार के ही विनिवेश कार्यक्रम का पार्ट होता है. लाइव मिंट ने इस घटनाक्रम से जुड़े एक शख्स के हवाले से कहा है कि इस बार एलआईसी Zomato के आईपीओ में मोटा पैसा लगा सकती है.
Zomato के IPO को सेबी ने इसी महीने की शुरुआत में मंजूरी दे दी थी. Zomato का आईपीओ साल 2021 में आने वाले सबसे बड़े आईपीओ में से एक है. कंपनी इसमें अपने कुल 65 लाख शेयर जारी करेगी.
(Photo : Getty)
IPO लाने से पहले Zomato अपना नाम भी बदल चुकी है और इसे प्राइवेट से पब्लिक कंपनी बना चुकी है. कंपनी ने अपना नाम Zomato Limited बदलकर Zomato Private Limited कर लिया है.
(Photo : Getty)
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और क्रेड सुइस सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के IPO के ग्लोबल कोऑर्डिनेटर और लीड मैनेजर होंगे. जबकि बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को Zomato के आईपीओ का मर्चेंट बैंकर बनाया गया है. (Photo : Getty)