scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

आर्थिक सुस्ती के माहौल में बीमा पर जोर! बिक गईं LIC की 2.19 करोड़ नई पॉलिसी

बीमा पर लोगों का जोर
  • 1/6

वित्त वर्ष 2019-20 में आर्थिक सुस्ती हावी थी. इस वजह से बड़े पैमाने पर लोगों की छंटनी या सैलरी कटौती हुई. वहीं, लोगों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होने लगी. इस हालात में लोगों ने बीमा पर जोर दिया है. यही वजह है कि देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने रिकॉर्ड पॉलिसी बेची है. 

रिकॉर्ड बीमा पॉलिसी बेची
  • 2/6

आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में एलआईसी ने रिकॉर्ड 2.19 करोड़ नयी बीमा पॉलिसी बेची. यह पिछले छह साल में सबसे अधिक संख्या है. वित्त वर्ष के अंत में कोविड-19 संकट आने के बावजूद कंपनी ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
 

25.17 प्रतिशत ग्रोथ
  • 3/6

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि 2019-20 के दौरान उसने नयी पॉलिसी पर प्राप्त होने वाले प्रीमियम के आधार पर ‘नए कारोबार’ में 25.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. 
 

Advertisement
1.78 लाख करोड़ का नया प्रीमियम 
  • 4/6

31 मार्च 2020 तक कंपनी को इस मद में 1.78 लाख करोड़ रुपये का नया प्रीमियम प्राप्त हुआ. इस दौरान कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 68.74 प्रतिशत रही.
 

आने वाला है आईपीओ 
  • 5/6

आपको बता दें कि एलआईसी का आईपीओ इसी वित्त वर्ष में आने वाला है. इसके जरिए सरकार शेयर बेचकर रुपये जुटाएगी. वहीं, निवेशकों के लिए भी यह एक मौका बनेगा.
 

निवेश कर कमाई कर सकते हैं
  • 6/6

निवेशक आईपीओ के जरिए निवेश कर कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती निवेश से शुरू हुई एलआईसी का एसेट बेस 31,96,214.81 करोड़ रुपये का है.

Advertisement
Advertisement