scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO से होगी शानदार कमाई, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

Mazagon Dock Shipbuilders ipo
  • 1/6

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के आईपीओ से निवेशकों को खासी उम्मीदें हैं. क्योंकि जिस दिन यह IPO ओपन हुआ, उसी दिन से पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. सब्सक्रिप्शन के लिहाज से मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने हैपिएस्ट माइंड्स और कैमकॉन स्पेशियलिटी केमिकल को भी पीछे छोड़ दिया है.

 7 अक्टूबर को अलॉटमेंट
  • 2/6


Mazagon Dock Shipbuilders का आईपीओ 29 सितंबर को खुला और 1 अक्टूबर को बंद हुआ. IPO के आखिरी दिन तक कंपनी का IPO 157.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अगर आपने भी मझगांव के IPO के लिए बोली लगाई है तो आप अपना स्टेटस चेक करते हैं. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 7 अक्टूबर यानी कल होने वाला है.

जानिए कैसे चेक करेंगे अलॉटमेंट?
  • 3/6

जानिए कैसे चेक करेंगे अलॉटमेंट?
अगर आपने भी इन दोनों कंपनियों में IPO के लिए आवेदन किया है तो फिर आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं. आईपीओ अलॉटमेंट जानने की प्रक्रिया बेहद आसान है. 

Advertisement
 मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ
  • 4/6


सबसे पहले आप (बीएसई की वेबसाइट) इस लिंक को https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
क्लिक करें. उसके बाद ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और फिर नीचे के बॉक्स में अपना एप्लीकेशन नंबर और उसके नीचे के बॉक्स में अपना PAN नंबर डालें. IPO से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी. 

ipo status check
  • 5/6


इसके अलावा आप ipo.alankit.com पर जाकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसे ओपन करने के बाद Mazagon Dock Shipbuilders पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन में अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें. एप्लीकेशन नंबर के अलावा डीमैट अकाउंट नंबर या PAN नंबर डालकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.

 शानदार लिस्टिंग का अनुमान
  • 6/6

यह ध्यान रखें कि Mazagon Dock Shipbuilders पर क्लिक करके ड्रॉप डाउन करने पर आपको अलॉटमेंट का पता तब ही चलेगा, जब कंपनी इसे अलॉटमेंट जारी कर चुकी होगी. जानकार शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement