इस महीने यानी नवंबर में कई अहम चीजें हो रही हैं. इस महीने में कई खास त्योहार हैं तो वहीं सरकार की ओर से पैसे भी मिलने वाले हैं.. आइए समझते हैं पूरे मामले को..
दरअसल, इस महीने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खाताधारकों को ब्याज की रकम मिल जाएगी. आपको यहां बता दें कि सरकार हर साल पीएफ रकम पर ब्याज देती है. इसी के तहत इस साल भी सरकार ब्याज दे रही है. पीएफ पर ब्याज की रकम वित्त वर्ष 2019-20 की है. सरकार इस बार 8.50 प्रतिशत की तय दर से ब्याज दे रही है.
बीते दिनों सरकार की ओर से कहा गया था कि इस साल ब्याज दो किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त में 8.15 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करने का फैसला किया गया है.
शेष 0.35 प्रतिशत ब्याज का भुगतान इस साल दिसंबर तक अंशधारकों के ईपीएफ खातों में कर दिया जायेगा. इसका मतलब ये हुआ कि जो ब्याज पीएफ खाताधारकों को अब तक एक साथ मिलता रहा है, वो अब दो हिस्सों में दिया जा रहा है.
अपने पासबुक में PF रकम की जानकारी लेने के लिए सबसे पहले https://www.epfindia.gov.in/site_en/ लिंक पर विजिट करना होगा. इस लिंक पर विजिट करने के बाद दाहिनी साइड की ओर नीले डैशबोर्ड में ई-पासबुक का ऑप्शन आएगा.
इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp लिंक खुलेगा. लिंक पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा. इस ऑप्शन में आपको UAN नंबर और पासवर्ड एंटर करना होगा.
इसके बाद अगले स्टेप में अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा. बता दें कि पासबुक पीडीएफ फॉर्मेट में होती है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.