बीते बुधवार को केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया था. सरकार ने 30 लाख से अधिक कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने की बात कही. इसके जरिए लोगों को कुल 3,737 करोड़ रुपये बोनस मिलेगा. अब सवाल है ये बोनस किन कर्मचारियों को और कब मिलेगा.
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारतीय रेल, डाक, रक्षा, ईपीएफओ और ईएसआईसी समेत अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के 16.97 लाख नॉन-गैजेटेड (गैर-राजपत्रित) कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इससे सरकार पर 2,791 करोड़ रुपये का वित्तीय भार पड़ेगा.
वहीं, केंद्र सरकार के 13.70 लाख कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इससे सरकार पर 946 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ आएगा.
इस तरह, कुल 30.67 लाख कर्मचारियों को बोनस का लाभ मिलेगा और सरकार पर कुल 3737 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ आएगा.
केंद्र सरकार का ये बोनस सीधे सरकारी कर्मचरियों के बैंक अकाउंट में यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये ट्रांसफर किया जाएगा. सरकार की ओर से ये स्पष्ट किया जा चुका है कि कर्मचारियों को बोनस एक सप्ताह के भीतर दिया जाएगा.