अगर आप आईपीओ के जरिये शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो फिर आपको इस महीने में कई मौके मिलने वाले हैं, क्योंकि इस महीने करीब 10 आईपीओ लॉन्च होने के लिए कतार में हैं. जिसके जरिये कंपनियां लगभग 18 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं.
दरअसल, जुलाई का महीना IPO से गुलजार रहने वाला है. आने वाले आईपीओ में सबसे बड़ा सबसे बड़ा इश्यू जोमैटो लाने की योजना में है. इस महीने का पहला IPO इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जी आर इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GRIL) का 7 जुलाई को ओपन होने जा रहा है. इसका प्राइस बैंड 828 से 837 रुपये रखा गया है.
जोमैटो का सबसे बड़ा इश्यू
इस महीने जोमैटो के आईपीओ का सबसे बड़ा साइज होगा. जोमैटो 8,250 करोड़ रुपये का IPO लाएगा. यह फूड डिलीवरी कंपनी है. बता दें, जून महीने में कुल 5 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए थे.
इसके अलावा ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंस IPO के जरिये 1,800 करोड़ रुपये, क्लीन साइंस 1,500 करोड़ रुपये, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 1,350 करोड़ रुपये, कृष्णा डायग्नोस्टिक 1,200 करोड़ रुपये, श्रीराम प्रॉपर्टीज 800 करोड़ रुपये, रोलेक्स रिंग्स 600 करोड़ रुपये और तत्व चिंतन फॉर्मा 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
दरअसल, जुलाई में कुल 10 आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं. इससे पहले सितंबर 2010 में 15 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए थे. वहीं सितंबर 2020 में 8 कंपनियों ने 7,128 रुपये और इस साल मार्च में 9 कंपनियों ने 6,081 करोड़ रुपये जुटाये थे.