बच्चों को बड़ा करते वक्त एक मां को बहुत सारे सेक्रिफाइस करने पड़ते हैं. इसलिए अब जब आप कमाने लगे हैं और मां को फाइनेंशियल गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो सबसे बढ़िया ऑप्शन है कि आप अपनी मां के नाम से एक ऐसा फंड बनाएं जिससे वो अपने शौक पूरा कर सके, उसे अपने लिए कैसे भी खर्च कर सके. इसके लिए आप चाहें तो एक एकाउंट खोल सकते हैं और उसमें हर महीने कुछ-कुछ रकम डाल सकते हैं. (Photos : File/Getty Images)
यदि आपकी मां वर्किंग हैं, रिटायर हो चुकी हैं या रिटायर होने वाली हैं या आपकी मां ने भी रोज के खर्चों में से अपने बुढ़ापे के लिए बचत की है तो आप उन्हें म्यूचुअल फंड का सुझाव दे सकते हैं या खुद उनके नाम पर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम या एसआईपी कराकर गिफ्ट दे सकते हैं. ये आपकी मां की बचत पर अच्छी ग्रोथ देने का काम करेगी और उनके भविष्य को अधिक सुरक्षित बनाएगी. क्योंकि आम तौर पर हमारे घरों में मां सोना, एफडी, आरडी या सरकारी बांड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों पर ज्यादा भरोसा करती हैं.
कोरोना टाइम में हमारा अधिकतर समय घरों में बीत रहा है. हमारे लगभग सारे काम ऑनलाइन होने लगे हैं. घर के राशन से लेकर बैंकिंग के काम तक सभी ऑनलाइन हो रहे हैं. ऐसे में आप मदर्स डे के मौके पर मां को ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में अवेयर करके भी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. आप अपनी मां को फाइनेंशियल फ्रॉड, ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े खतरे के बारे में बता कर उन्हें फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं.
मदर्स डे पर आप अपनी मां को हेल्थ इंश्योरेंस का गिफ्ट भी दे सकते हैं. कोरोना टाइम में जिस तरह हेल्थ सबसे पहली जरूरत बनकर सामने आई है. वैसे में हेल्थ इंश्योरेंस का गिफ्ट एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसी के साथ आप उनके लिए हेल्थ चेक-अप से जुड़ा कोई पैकेज भी तोहफे में दे सकते हैं, ताकि जब भी उन्हें जरूरत लगे वो अपने हिसाब से हेल्थ चेक-अप करा सकें.
बड़े शहरों में काम करने वाले लोग अभी अभी वर्क फ्रॉम होम के चलते अपने घरों को लौटे हैं. ऐसे में इस समय आप अपनी मां को डिजिटल ऐप से लेनदेन करना सिखा सकते हैं. ताकि आप जब वापस लौटें तो आपकी मां डिजिटल पेमेंट करने में पूरी तरह एक्टिव हो चुकी हों. इसी के साथ आप उन्हें एटीएम का उपयोग करना और ऑनलाइन गोल्ड स्कीम, बांड वगैरह में निवेश करना, बिल भरना, इंश्योरेंस का पेमेंट करना भी सिखा सकते हैं. ये सब काम आपकी मां को फाइनेंशियल निर्णय लेने में मजबूत बनाएंगे और बिल पेमेंट करने में स्वतंत्र बनाएंगे.
जिस तरह एक मां अपने बच्चे को अच्छे से समझती है, उसी तरह बच्चे अपनी मां के बारे में कई बातें जानते हैं. वो जानते हैं कि उनकी मां की वैल्यूज क्या हैं, वो किस तरह का मिजाज रखती हैं. ऐसे में आप अपनी मां की पसंद या उनकी सोच से मेल खाने वाली किसी संस्था को उनके नाम से दान करें. या उवके नाम से कुछ पैसे ऐसी जगह खर्च करें जहां वो हमेशा से करना चाहती हों और फिर इसके लिए मिलने वाले एप्रिसिऐशन लेटर या फोटो को अपनी मां को गिफ्ट करें. उनके चेहरे पर उस वक्त जो खुशी होगी वो अनमोल होगी.