scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मिसेज बैक्टर्स के IPO का अलॉटमेंट आज, एक क्लिक में करें चेक

IPO का अलॉटमेंट आज
  • 1/10

बिस्किट बनाने वाली कंपनी मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के IPO को इस साल का सबसे तगड़ा सब्सक्रिप्शन मिला. आज शेयर का अलॉटमेंट होने वाला है, यानी आईपीओ के जरिये किसे शेयर मिलेगा और किसे नहीं, ये तय हो जाएगा. सब्सक्रिप्शन के हिसाब से मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी का IPO इस साल का सबसे सुपरहिट साबित हुआ है. 

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी का IPO
  • 2/10


दरअसल, मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी का IPO अपने इश्यू साइज से 199 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ. अगर आपने इस IPO के लिए आवेदन किया है तो फिर आसानी से घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं. आईपीओ अलॉटमेंट जानने की प्रक्रिया बेहद आसान है. 

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट
  • 3/10

सबसे पहले आप (बीएसई की वेबसाइट) इस लिंक को https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
क्लिक करें. उसके बाद ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन Mrs bectors food specialties और फिर नीचे के बॉक्स में अपना एप्लीकेशन नंबर और उसके नीचे के बॉक्स में अपना PAN नंबर डालें. IPO से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी. 

Advertisement
अलॉटमेंट चेक करने के तरीके
  • 4/10

इसके अलावा आप (https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html) पर जाकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसे ओपन करने के बाद Mrs bectors food specialties पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन में अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें. एप्लीकेशन नंबर के अलावा डीमैट अकाउंट नंबर या PAN नंबर डालकर भी अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं.

2020 आईपीओ बाजार के लिए बेहद शानदार
  • 5/10

अगर आपको शेयर अलॉट नहीं होगा तो अगले दो दिन में रिफंड आ जाएगा. तमाम ब्रोकरेज हाउस ने इस आईपीओ में पैसे लगाने की सलाह दी थी. मिसेज बेक्टर्स फूड का IPO इस साल सबसे अधिक ओवर सब्सक्राइब होने IPO बन गया. बता दें, साल 2020 आईपीओ बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. लगभग सभी आईपीओ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
 

शानदार लिस्टिंग की उम्मीद
  • 6/10


जानकार बता रहे हैं कि मिसेज बैक्टर फूड का आईपीओ भी लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा दे सकता है. मिसेज बैक्टर के आईपीओ में निवेश के लिए आखिरी दिन नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 625 गुना सब्सक्राइब किया. वहीं, क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने 176.85 गुना सब्सक्राइब किया. जबकि रिटेल इंवेस्टर्स ने 29.3 गुना तो कंपनी के कर्मचारियों ने 45.45 गुना सब्सक्राइब किया. 

 540 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
  • 7/10

इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 540 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. आईपीओ का प्राइस बैंड 286-288 रुपये तय किया गया है. निवेशक कम से कम 50 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, यानी लॉट साइज 50 शेयरों का है. कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 162 करोड़ रुपये जुटाई है. यह IPO निवेशकों के लिए 15 से 17 दिसंबर तक खुला था. 

रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर आरक्षित
  • 8/10

इस IPO के तहत 40.54 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी किए जाएंगे. IPO के तहत 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी शेयर आरक्षित हैं.
 

कंपनी का प्लान
  • 9/10

IPO के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी राजपुरा स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार और एक नए प्रोडक्शन प्लांट लगाने पर किया जाएगा. इस IPO के लिए कंपनी ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, ICICI Securities और IIFL Securities को लीड मैनेजर नियुक्त किया है.  इसे BSE और NSE पर लिस्ट किया जाएगा.

Advertisement
कंपनी का कारोबार
  • 10/10

कंपनी Cremica ब्रांड नाम से बिस्किट बेचती है. साथ ही English Oven ब्रांड नाम से ब्रेड, कुकीज, क्रीम और डाइजेस्टिव बिस्किट बनाती है. यह कंपनी मैकडोनाल्ड्स, केएफसी, बर्गर किंग और कार्ल्स जूनियर सहित अन्य क्विक सर्विस रेस्टोरेंट को बन और ब्रेड सप्लाई करती है. कंपनी भारत के 26 राज्यों सहित कुल 64 देशों में अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है.

Advertisement
Advertisement