खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी Ajanta Soya के निदेशक मंडल ने एक बड़ा फैसला किया है. इससे कंपनी के मौजूदा निवेशकों के साथ-साथ नए निवेशकों को भी फायदा होने जा रहा है. वहीं छोटे निवेशक भी अब कंपनी में निवेश कर सकेंगे.
स्प्लिट होंगे कंपनी के शेयर
अजन्ता सोया के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) ने बुधवार को कंपनी के Share Split करने का निर्णय लिया है. ये शेयर अब 5:1 के अनुपात में बांट दिए जाएंगे. इससे कंपनी के मौजूदा शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी.
1 शेयर के बनेंगे 5 शेयर
अजन्ता सोया के Share Split होने के बाद हर शेयरधारक के पास 1 के बजाय 5 शेयर होंगे. इससे उनकी शेयरों की खरीद-फरोख्त करने की लिक्विडिटी बढ़ जाएगी. जबकि नए निवेशकों के लिए कंपनी के शेयर में निवेश करना सस्ता और आसान हो जाएगा. (Photo : Getty)
2 महीने में स्प्लिट होने उम्मीद
अजन्ता सोया के शेयर स्प्लिट होने की तारीख अभी तय नहीं है. लेकिन अनुमान है कि बोर्ड की अनुमति के बाद इस काम को 2 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
गुरुवार को लगा अपर सर्किट
बीएसई पर कंपनी के शेयर में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. कारोबार के दौरान इस पर अपर सर्किट लग गया और ये 259 रुपये पर बंद हुआ. इसमें 5% की बढ़त दर्ज की गई. (Photo : Getty)
Multibagger Stock है Ajanta Soya
Ajanta Soya का शेयर मल्टीबैगर स्टॉक है. बीते एक साल में इसमें 221% से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. सालभर पहले ये शेयर महज 80 रुपये का था, अब ये 260 रुपये के आसपास है.