साल 2021 में स्टॉक मार्केट ने कई कंपनियों के शेयर पर बेहतर रिटर्न दिया है. ऐसा ही मुनाफा एक लॉजिस्टिक कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को हुआ है. बीते एक साल में इस पेनी स्टॉक पर उन्हें 11,600% से अधिक का रिटर्न मिला है. जानें इसके बारे में.
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक का शेयर सालभर पहले महज 1.53 रुपये का था. लेकिन बुधवार को शेयर बाजार में आई तेजी के बाद इसका शेयर 180 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह इस शेयर पर सालभर का रिटर्न 11,664% रहा. वहीं इस अवधि में सेंसेक्स ने 28.6% की बढ़त हासिल की है. (Photo : Getty)
अगर किसी ने फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक के शेयर में सालभर पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा. तो इस भाव पर उस निवेशक को अभी 1.17 करोड़ रुपये मिलेंगे.
अक्सर पेनी स्टॉक में निवेश करने वालों को कंपनी की परफॉर्मेंस को लेकर डर होता है. यही हाल कुछ-कुछ फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक का है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 17.65% गिर गया था. ये 70 लाख रुपये रह गया जो पिछले साल की समान तिमाही में 85 लाख रुपये था. (Photo : Getty)
बीएसई पर बुधवार को फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के कुल 6.52 लाख रुपये के 3,623 शेयरों की खरीद फरोख्त हुई. कंपनी में दो प्रमोटरों की हिस्सेदारी 27.49% है. जबकि पब्लिक शेयर होल्डर्स की संख्या 536 है. इसमें से 488 का निवेश 2 लाख रुपये से भी कम है. (Photo : Getty)
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर ने बुधवार को जब 180 रुपये का भाव छुआ, उस दाम पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 129.60 करोड़ रुपये हो गया. गुरुवार को कंपनी के शेयर में 5% की बढ़त देखी गई और ये 189 रुपये पर चल रहा है.