scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इन 8 शेयरों ने एक साल में किया मालामाल, 10 गुना तक मिला रिटर्न!

एक साल में इन शेयरों ने दिया शानदार रिटर्न
  • 1/9

पिछले एक साल में शेयर बाजार में एकतरफा रैली देखने को मिली है. कोरोना महामारी की आहट से 23 मार्च 2020 को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. लेकिन वहीं से बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. अगर पिछले साल के 23 मार्च से तुलना करें तो तमाम ऐसे शेयर हैं, जिसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. (Photo: File)

Deepak Nitrite
  • 2/9

Deepak Nitrite: इस शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. दीपक नाइट्रेड का शेयर एक साल पहले 23 मार्च 2020 को 324 रुपये का था, जो अब 22 मार्च 2021 को बढ़कर 1531 रुपये का हो गया है. यही नहीं, शेयर इसी महीने 1600 रुपये के ऊपर भी गया था. (Photo: File)
 

Adani Green
  • 3/9

Adani Green: वैसे तो अडानी ग्रुप के सभी कंपनियों ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर एक साल में करीब 10 गुना हो गया है. पिछले साल 23 मार्च को अडानी ग्रीन का शेयर 135 रुपये पर था, जो 22 मार्च 2021 को रिकॉर्ड हाई 1252 रुपये पर पहुंच गया है. (Photo: File)
 

Advertisement
Aarti drugs
  • 4/9

Aarti drugs: फॉर्मा सेक्टर के लिए साल 2020 बेहद शानदार रहा है. रिटर्न देने के मामले में फॉर्मा कंपनी आरती ड्रग्स का नाम टॉप में शामिल है. आरती ड्रग्स ने पिछले मार्च से लेकर अब तक करीब 7 गुना रिटर्न दिया है. 23 मार्च 2020 को आरती ड्रग्स के शेयर का भाव 115 रुपये था, जबकि एक साल के बाद 22 मार्च 2021 को आरती ड्रग्स के शेयर 733 रुपये पर पहुंच गया है. (Photo: File)

Alok Industries share
  • 5/9

Alok Industries: आलोक इंडस्ट्रीज का शेयर 22 मार्च 2021 को NSE पर 20.95 रुपये पर बंद हुआ. जबकि एक साल पहले 23 मार्च 2020 को यह शेयर महज 5.20 रुपये पर था. यानी एक साल में शेयर का भाव 4 गुना हो गया है. (Photo: File)
 

Dixon Technologies Share
  • 6/9

Dixon Technologies: इस कंपनी के शेयर ने एक साल में शानदार 6 गुना से अधिक रिटर्न दिया है. 22 मार्च को Dixon Technologies का शेयर 4,054 रुपये पर बंद हुआ. जबकि एक साल पहले 23 मार्च 2020 को इसके शेयर का भाव 643 रुपये था. (Photo: File)

Adani Port Share
  • 7/9

Adani Port: लॉर्ज कैप कंपनी अडानी पोर्ट ने भी पिछले एक साल में तीन गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. 23 मार्च 2022 को इसके शेयर का भाव 207 रुपये पर था, जो एक साल में बढ़कर 722 रुपये का हो गया है. (Photo: File)

 Tata Motors Share
  • 8/9

 Tata Motors: लॉर्ज कैप कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने रिटर्न से एक साल में निवेशकों को खुश कर दिया है. 22 मार्च को टाटा मोटर्स का शेयर 302 रुपये पर बंद हुआ. जबकि एक साल पहले 23 मार्च 2020 को महज 66 रुपये का था. यानी एक साल में करीब 5 गुना शेयर का भाव हुआ है. (Photo: File)

State of Bank India share
  • 9/9

State of Bank India (SBI): दिग्गज सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर एक साल में करीब दोगुना हो गया है. पिछले साल 23 मार्च को इस बैंक का शेयर 181 रुपये का था. जो अब बढ़कर 367 रुपये का हो गया है. यानी एक साल में निवेश दोगुना हो गया. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement
Advertisement