साल 2021 में शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है. बहुत सी कंपनियों के शेयर पर ये रिटर्न कई-कई गुना है. इन्हीं में एक मिड-कैप आईटी कंपनी भी है जिसके शेयर पर लगभग 1.5 साल में 1500% का रिटर्न मिला है. जानें इसके बारे में...
डेढ़ साल में 1500% रिटर्न देने वाला शेयर मिड-कैप आईटी कंपनी Mastek Limited का है. बीते साल 27 मार्च को इसका शेयर 172.35 रुपये पर बंद हुआ था, जो शुक्रवार को शेयर बाजार में 2,871 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया. इस तरह इसके शेयर पर रिटर्न लगभग 1565% रहा.
(Photo : Getty)
अगर बात सिर्फ 2021 की जाए तो कंपनी के शेयर में जनवरी से अब तक 148.04% का उछाल दर्ज किया गया है. वहीं पिछले साल नवंबर से अब तक यानी एक साल में इसमें 217.43% की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि पिछले डेढ़ साल में सेंसेक्स की ग्रोथ महज 102.43% ही रही है.
ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने डेढ़ साल पहले Mastek Limited के शेयर में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो शुक्रवार को कंपनी के शेयर के नई ऊंचाई पर पहुंचने से उसे 16.65 लाख रुपये मिले होंगे. हालांकि मास्टेक लिमिटेड के इस भाव पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण भी 8,375 करोड़ रुपये हो गया है.
(Photo : Getty)
अब अगर आप इस कंपनी के शेयर में निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपपी का एकीकृत लाभ 72.29 करोड़ रुपये रहा है. ये अप्रैल-जून तिमाही के 69.30 करोड़ रुपये से अधिक है. वैसे जुलाई-सितंबर के तिमाही परिणाम घोषित होने से पहले कंपनी के शेयर ने 19 अक्टूबर 2021 को 3,666 रुपये का उच्च स्तर छुआ था. परिणााम लगभग फ्लैट रहने से उसमें 15% का करेक्शन देखा गया.
Mastek Limited के शेयर को लेकर कई ब्रोकरेज कंपनियां बुलिश हैं. HDFC Securities का कहना है कि आने वाले समय में ये 3,300 रुपये प्रति शेयर के भाव तक पहुंच सकता है. हालांकि हमारी सलाह है कि शेयर बाजार में निवेश करने से पहले इससे जुड़े जोखिम के बारे मे जान लें और किसी सलाहकार से परामर्श करने के बाद ही निवेश करें.