scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Multibagger Stock: छोटा पैकेट बड़ा धमाका, टाइल्स की इस कंपनी का शेयर सालभर में चमका 250%

छोटा पैकेट बड़ा धमाका
  • 1/6

इन दिनों शेयर बाजार में कई कंपनियां शानदार रिटर्न दे रही हैं. इसी तरह टाइल्स बनाने वाली एक कंपनी के शेयर ने सालभर में 250% का रिटर्न दिया है और जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी का परिणाम भी अच्छा रहा है. क्या अब भी इसके शेयर में निवेश किया जा सकता है, जानें यहां...

Somany Ceramics का शेयर
  • 2/6

टाइल्स बनाने वाली कंपनी Somany Ceramics के शेयर ने बीते एक साल में करीब 250% का रिटर्न दिया है. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 8% चढ़कर 905.85 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. साल भर पहले कंपनी का शेयर करीब 258 रुपये का था. (Photo : Getty)

5 लाख रुपये बने 17.5 लाख
  • 3/6

Somany Ceramics के इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) में अगर किसी व्यक्ति ने सालभर पहले 5 लाख रुपये निवेश किए होंगे, तो अभी के रेट के हिसाब से उसे 17.5 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा. (Photo: Getty)

Advertisement
Somany का लाभ बढ़ा
  • 4/6

Somany Ceramics का एकल लाभ जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही में 34.96 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 20.14 करोड़ रुपये था. जबकि कंपनी की सेल इस अवधि में 32.5% बढ़कर 557.45 करोड़ रुपये रही है. (Photo : Getty)
 

Somany का शेयर निवेश के लायक?
  • 5/6

मार्केट्स मोजो के मुताबिक Somany Ceramics ने पिछली चार तिमाहियों से पॉजिटिव रिजल्ट दिया है. ऐसे में कंपनी का शेयर मामूली तौर पर बुलिश बना हुआ है. हालांकि ये एक स्मॉलकैप कंपनी है.

Somany का शेयर स्मॉलकैप
  • 6/6

Somany Ceramics एक स्मॉलकैप कंपनी है. स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में निवेश थोड़ा जोखिम भरा होता है. ऐसे में इस तरह के शेयर में निवेश करने से पहले आपको किसी विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही इसमें निवेश करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement