अब आप घर बैठे और आसानी से अपने EPF खाते को ऑनलाइन अपडेट सकते हैं. पीएफ खाते को मैनेजमेंट करने वाला संगठन ईपीएफओ (EPFO) लगातार पीएफ धारकों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. आसान प्रक्रिया की वजह से कोरोना संकट के दौरान बड़े पैमाने पर ग्राहकों ने घर बैठे पैसे निकाले. (Photo: File)
अब EPFO ने पीएफ धारकों का एक और काम आसान कर दिया है. जिसके लिए कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने के बाद परेशानी आती थी. दरअसल कई बार कंपनी में जॉब छोड़ने के बाद कर्मचारी को पीएफ खाते में जॉब एग्जिट (Date of Exit) की तारीख डलवाने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे. अब कर्मचारी भी अपनी नौकरी छोड़ने की तिथि को अपडेट कर सकते हैं. (Photo: File)
लेकिन अब कर्मचारी खुद अपने पीएफ खाते में नौकरी छोड़ने की तारीख को ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे. अब इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, पीएफ अकाउंट को ट्रांसफर या फिर राशि निकासी के वक्त जॉब छोड़ने की तारीख चेक की जाती है. EPFO सोशल मीडिया के जरिये इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दी है. (Photo: File)
ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें-
अब आप चार स्टेप में खुद ऑनलाइन नौकरी छोड़ने की तिथि को अपडेट कर सकते हैं. (1.) सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें. (Photo: File)
(2.) इसके बाद Manage पर जाएं और Mark Exit पर क्लिक करें. ड्रॉप डाउन के तहत select employment से PF Account Number को चुनें.