scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

NTPC Green Energy के बाद आ रहा है ये धांसू IPO, 22 को खुलेगा... GMP में तगड़ा उछाल!

NTPC Green एनर्जी का आईपीओ
  • 1/7

सरकारी कंपनी NTPC Green एनर्जी का आईपीओ लॉन्च हो गया है. यह आईपीओ 22 नवंबर को बंद होगा. फिलहाल इस आईपीओ को लेकर निवेशकों में ज्यादा उत्साह नहीं देखा जा रहा है. हालांकि सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यानी 19 नवंबर को रिटेल कोटा 100% से ज्यादा भर गया है. 
 

NTPC Green Energy के आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स
  • 2/7

दरअसल, ग्रीन एनर्जी को फ्यूचर का सेक्टर बताया जा रहा है. इस सेक्टर की तमाम कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में निवेशकों को मोटा पैसा बनाकर दिया है, अभी भी इस सेक्टर में क्रेज बना हुआ है. लेकिन NTPC Green Energy के आईपीओ को लेकर वैसा उत्साह नहीं है. जानकारों की मानें तो महंगे वैल्यूवेएशन की वजह से निवेशक पैसे लगाने से कतरा रहे हैं. 

GMP में गिरावट
  • 3/7

हालांकि अभी दो दिन का वक्त बचा है और बड़े पैमाने पर निवेशक आखिरी दिन IPO में दांव लगाते हैं. लेकिन बड़ी लिस्टिंग गेन की उम्मीद इस आईपीओ से नहीं की जा रही है. क्योंकि अनलिस्टेड मार्केट में इस IPO की फिलहाल डिमांड नहीं है. वहीं ग्रेम मार्केट प्रीमियम (GMP) भी निवेशकों को निराश कर रहा है. फिलहाल  NTPC Green Energy के आईपीओ का GMP एक फीसदी से भी कम है.
 

Advertisement
Enviro Infra Engineers IPO
  • 4/7

इस बीच 22 नवंबर को एक और आईपीओ खुल रहा है. जिसका GMP मजूबत कमाई का संकेत दे रहा है. दरअसल, 22 नवंबर को एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स (Enviro Infra Engineers) का आईपीओ खुल रहा है. आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से 148 रुपये प्रति शेयर है. निवेशकों को एक लॉट में 101 शेयर्स मिलेंगे. 

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के GMP में उछाल
  • 5/7

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ में निवेशक 26 नवंबर तक अप्लाई कर पाएंगे. जबकि शेयर की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी. ओपन से पहले ही इस आईपीओ का GMP उछाल मार रहा है. बुधवार को GMP बढ़कर 31 रुपये तक पहुंच गया है. 

IPO में अप्लाई के मापदंड
  • 6/7

Enviro Infra Engineers IPO के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से GMP करीब 21 फीसदी है. अनलिस्टेड मार्केट में शेयर करीब 179 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि निवेशकों को GMP की बजाय कारोबार देखकर आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए. 
 

कंपनी का मजबूत कारोेबार
  • 7/7

जहां तक कारोबार की बात है तो एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स कंपनी 2009 में बनी थी, कंपनी वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी की वित्तीय सेहत मजबूत है. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को शुद्ध मुनाफा 34.55 करोड़ रुपये हुआ था, जो कि 2023 में बढ़कर 54.98 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. वहीं वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 110.54 करोड़ रुपये रहा था.  

Advertisement
Advertisement