scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सब याद है! आज ही के दिन एक साल पहले बिखर गया था शेयर बाजार

जब बिखर गया था शेयर बाजार
  • 1/7


शेयर बाजार आज बुलंदी पर है. निवेशकों का बाजार पर भरोसा कायम है. उम्मीद जताई जा रही है कि बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहने वाला है. लेकिन आज से ठीक एक साल पहले का वो मंजर सबको याद है. शेयर बाजार से जुड़े लोग 23 मार्च 2020 का वो दिन कभी नहीं भूल पाएंगे. (Photo: File)

शेयर बाजार में तेजी कायम
  • 2/7

दरअसल, पिछले एक साल में शेयर बाजार की चाल एकतरफा रही है. लेकिन कोरोना की आहट से 23 मार्च 2020 को आर्थिक मोर्चे पर सबसे तेज झटका लगा था. कोरोना के खौफ से 23 मार्च को शेयर बाजार बिखर गया था. ऐसा बिखरा कि निवेशकों में हाहाकार मच गया था. शेयर बाजार ने निवेशकों को एक तरह से उस दिन कंगाल कर दिया. (Photo: File)

 भारतीय शेयर बाजार में 23 मार्च को भूचाल आ गया था
  • 3/7


भारतीय शेयर बाजार में 23 मार्च को भूचाल आ गया था. 23 मार्च की सुबह 10 बजे लोअर सर्किट लगने से पहले ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10,29,847 करोड़ रुपये घटकर 1,05,79,296 करोड़ रुपये रह गया था. यानी कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब चुके थे. (Photo: File)

Advertisement
निवेशकों में मच गया था हाहाकार
  • 4/7

23 मार्च 2020 को भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स 25,981.24 पर बंद हुआ था, और इसी तरह निफ्टी 7,610.25 पर बंद हुआ था. जहां से अब तक निफ्टी में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. किसी को उम्मीद नहीं थी कि बाजार में इतनी जल्दी रौनक लौटेगी. (Photo: File)

निफ्टी एक साल में डबल
  • 5/7

शेयर बाजार ने 23 मार्च के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है. जहां पिछले साल 23 मार्च को सेंसेक्स 25,981.24 पर था, वहीं अब 22 मार्च 2021 को सेंसेक्स 49,770 के स्तर पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो 23 मार्च 2020 को 7,610.25 पर बंद हुआ था, वहीं 22 मार्च 2021 को 14,736 पर बंद हुआ. (Photo: File)

फरवरी 2021 में सेंसेक्स 52000 हजार के पार
  • 6/7

यही नहीं, पिछले महीने यानी फरवरी 2021 में सेंसेक्स 52000 हजार को पार कर गया था, जबकि निफ्टी 15400 के ऊपर पहुंच गया था. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर की आहट से बाजार में थोड़ा दबाव बढ़ा है. लेकिन हर किसी को एक साल पहले की वो भारी गिरावट याद है. निवेशकों को संभलने का मौका नहीं मिला था. (Photo: File)

22 मार्च 2020 को देश में लगा था जनता कर्फ्यू
  • 7/7

गौरतलब है कि 22 मार्च 2020 को देश में कोरोना वायरस फैलने के बाद जनता कर्फ्यू लगाया गया था. जिसके अगले दिन देश में अनिश्चितता की वजह भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली थी. क्योंकि कोरोना को लेकर हर किसी के अंदर एक डर समा गया था. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement