scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Internet वायर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर की हाई-स्पीड, सालभर में 470% रिटर्न

30 दिन से 365 दिन में शानदार तेजी
  • 1/8

कोरोना के बाद से दुनिया इंटरनेट की तेजी से बदल रही है. अधिकतर कामों का डिजिटलीकरण हो रहा है. ऐसे मे Internet के लिए उपयोगी ऑप्टिकल फाइबर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर भी हाई-स्पीड से बढ़ रहे हैं. कंपनी के शेयर में 30 दिन से लेकर 365 दिन की अवधि में तेजी देखी गई है और इसने हाल में PM-WANI से जुड़ा प्रोजेक्ट शुरू करने की भी घोषणा की है. जानें पूरी डिटेल
(Photo : Getty)

महीनेभर में इतना बढ़ा HFCL का शेयर
  • 2/8

ऑप्टिकल फाइबर बनाने वाली कंपनी HFCL Limited का शेयर भाव बुधवार को बीएसई पर 87 रुपये तक पहुंच गया. जबकि ठीक एक महीने पहले 4 जून 2021 को ये 46.25 रुपये था. इस तरह एक महीने में इसने 88% का रिटर्न दिया है.
(Photo: Getty)

लगाएगी PM-WANI प्रोजेक्ट
  • 3/8

HFCL ने हाल में PM-WANI से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट की घोषणा की है. इसके तहत कंपनी टेलिकॉम इंफ्रा प्रोजेक्ट के साथ मिलकर कर्नाटक के बाइडेबेट्टू गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी देगी. PM-WANI नेटवर्क गांव के 9,000 से ज्यादा निवासियों को हाई-स्पीड इंटरनेट देगा. (Photo : Getty)

Advertisement
सालभर में 5 लाख के बने 29 लाख
  • 4/8

HFCL के शेयर ने सालभर में अच्छी बढ़त हासिल की है. 12 महीने की अवधि में शेयर पर रिटर्न 467% रहा है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने पिछले साल इसमें 5 लाख रुपये निवेश किए होंगे, तो आज उसका रिर्टन बढ़कर लगभग 29 लाख रुपये हो गया होगा. (Photo : Getty)

2021 से अब तक तेज बढ़त
  • 5/8

तेज गति के इंटरनेट के लिए ऑप्टिकल फाइबर जैसी जरूरी चीज बनाने वाली HFCL का शेयर 2021 की शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जनवरी से अब तक इसका भाव 238% चढ़ चुका है. (Photo : Getty)

11,000 करोड़ से ज्यादा का M-Cap
  • 6/8

HFCL Limited के शेयर भाव में इस तेजी से उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (M-Cap) भी बढ़ा है. बीएसई पर कंपनी का एमकैप बढ़कर 11,174.08 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. (Photo : Getty)

बढ़ा है कंपनी का प्रॉफिट
  • 7/8

इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट तेजी से बढ़ा है. 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 84.67 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ये 5.78% करोड़ रुपये था. इयी तरह कंपनी की सेल्स भी 109.8% बढ़ी है. (Photo : Getty)

5G से फ्यूचर में बेहतर स्कोप
  • 8/8

कंपनी ने फ्यूचर में 5G सेक्टर में काम करने का भी फैसला किया है. इसके लिए उसने हाल में अपनी एक नई 5G बिजनेस यूनिट बनाई है. इसके तहत कंपनी पहले साल में वाई-फाई से जुड़े 1.5 लाख यूनिट की सप्लाई करेगी (Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement