भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने सबसे बड़ी आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) का सामना कर रहा है. महंगाई चरम पर पहुंचती जा रही है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) खत्म होता जा रहा है. देश के लोग रोटी के लिए मोहताज और आटे के अकाल का सामना कर रहे हैं. गेंहू की किल्लत के चलते आटे की कीमत (Wheat Flour Price) आसमान छू रही है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं, उनमें पाकिस्तान में आटे के लिए मचे घमासान की तस्वीर साफ हो जाती है.
थाली की रोटी पर महंगाई की बम
पाकिस्तान में आटे (Pakistan Flour Crisis) की इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गेंहू की किल्लत गहराने से लोगों में अपने और परिवार का पेट भरने की चिंता बढ़ गई है. देश में आटे की आपूर्ति डिमांड (Flour Demand) की तुलना में बेहद कम है और इसकी कीमत हर बीतते दिन के साथ बढ़ रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तानियों की थाली से धीरे-धीरे रोटी गायब होती जा रही है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में आटे की कीमत 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है.
आटे के लिए मरने-मारने को मजबूर
बीते दिनों आई डॉन की एक रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान में आटे की किल्लत का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसमें कहा गया था कि गेहूं संकट देश में विकराल रूप लेता जा रहा है. इस्लामाबाद में रोजाना गेहूं की खपत 20 किलो के 38,000 बैग्स की है, लेकिन यहां संचालित 40 आटा मिलों से 21,000 बैग्स की आपूर्ति हो पा रही है. आज देश के हालात ये बन चुके हैं कि लोग आटे की बोरी के लिए मरने-मारने तक को तैयार नजर आ रहे हैं. इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Situation in #Sindh
— ᴴᵘᵐˢᵃᶠᵃʳ (@humsafar2706) January 10, 2023
Food crisis in Neuclear Power People r fighting for 10 kg bag of flour 🤔🤔🤔🤔 pic.twitter.com/ChWGDfOk5Z
आटा लदे ट्रकों का पीछा
Social Media पर पाकिस्तान में आटे की कमी से पैदा हुए हालातों की जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो ये सोचने पर मजबूर करने वाले हैं कि आखिर कैसे देश में इस तर भुखमरी जैसे हालात बन गए. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आटा लदे ट्रकों के पीछ दौड़ रहे हैं और कई किलोमीटर पीछा करने के बाद भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. बोरियों से लदे इन ट्रकों से आटा लेने के लिए मारामारी हो रही है.
कंधे पर बोरिया लादे दिख रहे लोग
तस्वीरों में जहां आटे के लिए मारपीट होती दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं कुछ तस्वीरों में देखने को मिल रहा है कि ट्रकों से आटे की बोरी के लिए हाथों में पैसे लेकर लोग किस तरह टूट पड़े हैं. जिसका मौका लग गया तो वो अपने कंधे पर पर एक नहीं बल्कि दो-दो आटे की बोरियां ले जाते नजर आ रहा है, तो फिर कोई आटा न मिलने की वजह से मायूस दिखाई दे रहा है.
परिवार का पेट भरने की जंग
पाकिस्तान में आटे के अकाल के हालात बयां करती एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें आटे के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई दिखाई दे रही हैं. घंटों लाइन में लगकर लोग अपने और अपने परिवार का पेट भरने की जद्दोजहद करने में लगे हैं. गौरतलब है कि अभी वित्तीय संकट से जूझ रही पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था का हाल एक साल में ही बेहाल हो गया. जून में देश में बाढ़ के प्रकोप ने भी इकोनॉमी पर गहरी चोट की थी.