आईपीओ में निवेश का एक और मौका मंगलवार से मिलने वाला है. डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence का IPO 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा. कंपनी इस इश्यू के जरिये 170.78 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.
आईपीओ के जरिये पारस डिफेंस कंपनी 140.60 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगी. जबकि 30.18 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये शेयर है.
आईपीओ का 50% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल के लिए 15% हिस्सा रखा गया है. जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. कंपनी के प्रमोटर शरद विरजी शाह और मुंजाल शरद शाह हैं.
पारस डिफेंस उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो डिफेंस और स्पेस रिसर्च सेक्टर को कस्टमाइज्ड प्रोजेक्ट्स मुहैया कराती है. नवी मुंबई और थाणे में कंपनी के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी. पिछले 12 साल में कंपनी का कारोबार तेजी से फैला है.
कंपनी की क्लाइंट लिस्ट में कई बड़ी कंपनियां हैं. जिसमें ISRO, DRDO, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, गोदरेज एंड बॉयसे, TCS, किर्लोस्कर ग्रुप, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और भारत डायनेमिक्स है.
ग्रे मार्केट प्रीमियम
पिछले चार दिनों में Paras Defence का ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 100 रुपये बढ़ा है. ग्रे मार्केट में शेयर 385 रुपये से 395 पर कारोबार कर रहा है. यानी कुल 220 रुपये प्रीमियम पर कारोबार हो रहा है. ग्रे मार्केट में डिमांड को देखते हुए शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है.