scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

लिस्टिंग से एक दिन पहले Paras Defence के GMP में गिरावट, रिकॉर्ड सब्सक्राइब हुआ था IPO

एक अक्टूबर को शेयर की लिस्टिंग
  • 1/6

डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence के आईपीओ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. Paras Defence IPO का सब्सक्रिप्शन 21 से 23 सितंबर तक खुला था. यह आईपीओ रिकॉर्ड 304 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

शानदार लिस्टिंग का अनुमान
  • 2/6

एक अक्टूबर को पारस डिफेंस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग है. शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि लिस्टिंग से एक दिन पहले Paras Defence के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट देखने को मिल रही है. 30 सितंबर को यह आईपीओ 200 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 29 सितंबर के मुकाबले आज GMP में 12 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. 

Paras Defence IPO GMP
  • 3/6

Paras Defence IPO GMP: ये शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 28 सितंबर को 230 प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था. हालांकि ये शेयर अभी ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 100% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर आज के GMP को देखें तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 375 (175+200) रुपये पर हो सकती है. जो अपर प्राइस बैंड 175 रुपये से 115% ज्यादा है. 

Advertisement
304 गुना भरा था Paras Defence का IPO
  • 4/6

दरअसल, डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence के IPO ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पारस डिफेंस के IPO का रिटेल निवेशक का हिस्सा 112 गुना भरा. सबसे ज्यादा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर यानी NII का हिस्सा 927 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 169 गुना भरा.

आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये शेयर
  • 5/6

Paras Defence इस इश्यू के जरिये 170.78 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ का प्राइस बैंड 165-175 रुपये शेयर है. कंपनी के प्रमोटर शरद विरजी शाह और मुंजाल शरद शाह हैं. 
 

कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी
  • 6/6

पारस डिफेंस उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जो डिफेंस और स्पेस रिजर्स सेक्टर को कस्टमाइज्ड प्रोजेक्ट्स मुहैया कराती है. नवी मुंबई और ठाणे में कंपनी की दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी. पिछले 12 साल में कंपनी का कारोबार तेजी से फैला है.

Advertisement
Advertisement