पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है. इस काम को पूरा करने के लिए 30 नवंबर तक का समय है यानी सिर्फ 10 दिन. ऐसे में कोई लेट-लतीफी किए बिना इस काम को जल्द से जल्द निपटाने में ही भलाई है. हालांकि, ये डेडलाइन उन लोगों पर लागू नहीं होते हैं, जो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से कर्मचारी पेंशन योजना (EPS), 1995 के तहत पेंशन ले रहे हैं.
ईपीएफओ ने इन्हें दी है राहत
EPFO ने बीते दिनों पेंशनर्स को राहत देते हुए एक ट्वीट किया था. इसमें कहा गया था कि ईपीएस-95 पेंशनभोगी अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, यानी साल में कभी भी इस सब्मिट किया जा सकता है. ऐसे पेंशनभोगियों के द्वारा सब्मिट जीवन प्रमाण पत्र, जमा करने की तारीख से एक साल तक वैध रहेगा. साफ शब्दों में कहें तो अगर पिछले साल 31 दिसंबर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया गया है, तो फिर इस साल भी इसी तारीख तक इसे जमा कराने का मौका है.
पेंशन पाने के लिए सबसे जरूरी काम
लाइफ सर्टिफिकेट को हर साल जमा कराना जरूरी होता है. इस काम में लापरवाही करने से पेंशन भुगतान में दिक्कत पेश आ सकती है. EPS-95 के तहत आने वाले पेंशनभोगियों को छोड़कर अन्य को एनुअल लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) या जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2022 तक जमा करना जरूरी है. ऐसा न करने पर पेंशन रुक सकती है. इसे जमा कराना बेहद ही आसान हो गया है. इसे ऑनलाइन या डोरस्टेप सर्विस के जरिए जमा कराने के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
ऑनलाइन ऐसे जमा कराएं
ऑफलाइन जमा कराने का तरीका
जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट करने से अलावा आप बैंक, सरकारी दफ्तर, पोस्ट ऑफिस के जरिए भी इसे प्राप्त कर सकते हैं. यहां से फॉर्म लेकर उसे भरें और जमा कर दें. फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस के काउंटर पर ही उपलब्ध होते हैं. अगर फॉर्म नहीं है, तो आप वहां मौजूद कर्मचारियों से इसकी मांग कर सकते हैं.
Doorstep DLC सर्विस उपलब्ध
EPFO के अनुसार, ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन किसी भी माध्यम से जमा किया गया जीवन प्रमाण पत्र समान रूप से मान्य होता है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) पेंशनर्स को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा देता है. आप Doorstep DLC Service का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको मामूली भुगतान करना होगा. इस फैसिलिटी के तहत निकटतम पोस्ट ऑफिस से एक पोस्टमैन आपके घर आएगा और आपके घर पर ही DLC जेनरेट करने की प्रक्रिया पूरा करेगा. इसके लिए पेंशनर्श को गूगल प्ले स्टोर से Postinfo ऐप डाउनलोड करना होगा.