scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

बैंक नहीं बताएगा ये छुपी बातें, पर्सनल लोन लेते वक्त खुद पूछें सवाल

पर्सनल लोन लेते आप खुद पूछें ये सवाल
  • 1/9

वैसे तो हर किसी को पर्सनल लोन लेने से बचना चाहिए. लेकिन अगर लेना बेहद जरूरी है, तो फिर लोन लेने से पहले थोड़ी जानकारी जुटाकर बेहद सस्ते ब्याज दर पर्सनल लोन ले सकते हैं. दरअसल, अधिकतर लोग पर्सनल लोन लेते वक्त एजेंट या बैंक कर्मचारी के चक्कर में आकर लोन से जुड़ी अहम जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश नहीं करते. 
 

पर्सनल लोन से जुड़ीं अहम बातें
  • 2/9

पर्सनल लोन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें होती हैं, जो बैंककर्मी लोन देने के दौरान ग्राहक को नहीं बताते हैं. लोन लेने के बाद जब आपको इसके बारे में जानकारी मिलती है तो फिर पछतावा होता है. हालांकि अगर आपको इन बातों की जानकारी रहती है तो फिर लोन लेने के दौरार पूछने पर बैंककर्मी जानकारी देते हैं. पर्सन लोन लेने से कुछ इन कुछ बातों की जानकारी आपको होनी चाहिए. 

सिबिल स्कोर की करें जांच
  • 3/9

सिबिल स्कोर की करें जांच: अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर (CIBIL SCORE) अच्‍छा है तो फिर आपको पर्सनल लोन में इसका फायदा मिल सकता है. बैंक से प्रोसेसिंग फीस और ब्‍याज पर मोलभाव करके छूट ले सकते हैं. अक्सर ग्राहकों को इसका लाभ मिला है.
 

Advertisement
सिबिल स्कोर के आधार लोन रेट
  • 4/9

आमतौर पर बैंक बेहतर क्रेडिट स्‍कोर वाले कस्‍टमर की प्रोसेसिंग फीस माफ करने के अलावा ब्‍याज भी कम कर देते हैं. इसलिए बैंक से पर्सनल लोन का ऑफर मिलते ही बिना जांच किए हां कहने से बचना चाहिए. हो सकता है कि बैंक जो ऑफर हो रहा है, उससे भी बेहतर विकल्प मिल सकता है.  

प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी
  • 5/9

प्रोसेसिंग फीस के बारे में जानकारी: पर्सनल लोन के लिए ऑफर मिलने पर बैंककर्मी से पूछें कि यह किस तरह का ऑफर है. इस ऑफर के तहत पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस देनी होगी या नहीं. बैंककर्मी या फिर एजेंट से इन सवालों के सही जवाब मिलने पर ही लोन की अप्लीकेशन को आगे बढ़ाना चाहिए.
 

हिडेन चार्ज
  • 6/9


अक्सर बैंक पर्सनल लोन में कुछ हिडेन चार्ज और प्रोसेसिंग फीस को शामिल कर लेते हैं, जिन्हें लोन देते वक्त बैंककर्मी या एजेंट ग्राहक को बताने से बचते हैं.

EMI नहीं भरने पर क्या?
  • 7/9

पर्सनल लोन लेते वक्त एक और अहम बात होती है, बैंक से यह भी पूछना चाहिए कि अगर आप कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो फिर किस हिसाब से पेनल्टी लगेगी. वहीं अगर लगातार दो ईएमआई का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो फिर आगे क्या होगा? (Photo: Getty Images)

क्लोजर चार्जेस के बारे में
  • 8/9

इसके अलावा पर्सनल लोन लेने से पहले कुछ बैंकों से जानकारी जुटा लें. जिसमें सिर्फ ब्याज दर या ईएमआई अहम नहीं है, बल्कि प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्जेस और प्री क्लोजर के चार्जेस के बारे में भी जानकारी लेना काफी जरूरी होता है. (Photo: Getty Images)

बैंक कर्मचारी करते हैं गुमराह
  • 9/9

बता दें, कुछ मामलों में एजेंट लोन देते वक्त अपने सेल्स टारगेट को पूरा करने के चक्कर में ग्राहकों को पर्याप्त जानकारी नहीं देते हैं, इसलिए लोन लेते वक्त स्मार्ट बनें और खुलकर बैंकर या एजेंट से बात करें. (Photo: Getty Images)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement