scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मोदी सरकार की इस योजना में मिलता है 10 हजार का लोन, जानें-अप्लाई का तरीका

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए
  • 1/5

लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत एक योजना की शुरुआत की गई. इसका नाम—प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है. योजना के तहत करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को बेहद आसान शर्तों पर 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जा रहा है.

ये है अप्लाई का तरीका
  • 2/5

—पीएम स्वनिधि के तहत लोन के लिए अप्लाई करने के लिए वेंडर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है. 
—पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए pmsvanidhi.mohua.org.in या मोबाइल ऐप की मदद से अप्लाई किया जा सकता है. 
 

कॉमन सर्विस सेंटर से भी कर सकेंगे अप्लाई 
  • 3/5

—यह लोन देशभर में फैले 3.8 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी लिया जा सकता है.

—लोन के लिए अप्लाई करने के लिए अपने क्षेत्र के बैंकिंग कॉरस्पोन्डेंट/ माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है.
 

Advertisement
1 साल की अवधि के लिए 10000 रुपये तक का लोन
  • 4/5

बता दें कि पीएम स्वनिधि स्कीम में शहरी इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल की अवधि के लिए 10000 रुपये तक का लोन मिलता है. लोन का मासिक किस्तों में भुगतान करना होगा. पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन के नियमित पुनर्भुगतान पर 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी है

ब्याज सब्सिडी सीधे अकाउंट में
  • 5/5

ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में तिमाही आधार पर आएगी. लोन का समय से पहले भुगतान करने पर सब्सिडी एक ही बार में खाते में आ जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement