scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, 29 सितंबर तक PNB दे रहा मौका

पीएनबी दे रहा मौका
  • 1/7

आज के दौर में महंगाई की वजह से मकान या दुकान खरीदना काफी मुश्किल हो गया है. लेकिन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपको ये मौका दे रहा है. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक से आप सस्ती दर पर प्रॉपर्टी खरीद सकेंगे. 
 

15, 29 सितंबर को मौका
  • 2/7

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने रेजिडेंशियल/कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज की राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन मेगा ई-नीलामी (ऑक्शन) का ऐलान किया है. ये नीलामी 15 और 29 सितंबर को होगी. इसकी जानकारी खुद बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. 
 

कैसी है प्रॉपर्टी 
  • 3/7

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक उन प्रॉपर्टी की नीलामी कर रहा है जो डिफॉल्टर कैटेगरी में आ गए हैं. मतलब ये कि प्रॉपर्टी गिरवी रखकर लोन लिया गया लेकिन उसका भुगतान नहीं किया गया है. बैंक ऐसे ही डिफॉल्टर की संपत्तियां नीलाम करेगा. 
 

Advertisement
नीलामी का प्रोसेस
  • 4/7

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. ये रजिस्ट्रेशन e-Bkray (e-B-क्रय) पोर्टल https://ibapi.in पर जाकर करना होगा.
 

कैसे रजिस्ट्रेशन
  • 5/7

ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे. ये डॉक्युमेंट 2 कामकाजी दिनों में वेरिफाई होंगे.
 

ले सकते हैं जानकारी
  • 6/7

वेबसाइट पर विजिट कर आप इस नीलामी की प्रक्रिया के अलावा नियम व कानून, बिड साइज, प्रॉपर्टीज की वैल्यू और लोकेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 
 

यहां मिलेगी पूरी जानकारी
  • 7/7

नीलामी की पूरी जानकारी https://etender.pnbnet.in:8443/banks/detail/pnb/MTQy पर मौजूद हैं. मतलब ये कि वेबसाइट पर विजिट कर आप पता कर सकते हैं कि बैंक किस सर्किल में किस तरह की प्रॉपर्टी की नीलामी करने वाला है. इसकी तारीख और प्रक्रिया के बारे में भी जान सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement