scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मुनाफे के ट्रैक पर PNB, मेहुल-नीरव मोदी ने तोड़ी थी बैंक की कमर

ट्रैक पर लौट रहा पीएनबी
  • 1/5

साल 2018 की बात है, पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ था. इस घोटाले का मास्टरमाइंड भगोड़ा मेहुल चौकसी और उसका भांजा नीरव मोदी है. इस घोटाले ने पंजाब नेशनल बैंक की आर्थिक सेहत पूरी तरह से तबाह कर दी. हालांकि, अब बैंक एक बार फिर ट्रैक पर लौटने लगा है.
 

308 करोड़ का मुनाफा
  • 2/5

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 308 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,018.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. 
 

1 अप्रैल को विलय
  • 3/5

हालांकि, इन आंकड़ों की तुलना पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के आंकड़ों से नहीं की जा सकती, क्योंकि एक अप्रैल, 2020 से ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पीएनबी में विलय प्रभावी हुआ है. 
 

Advertisement
कितनी हुई कमाई
  • 4/5

तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 24,292.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 15,161.74 करोड़ रुपये थी. 
 

एनपीए में कमी
  • 5/5

सबसे खास बात ये है कि बैंक के फंसे हुए लोन (एनपीए) में कमी आई है. जून, 2020 के अंत तक एनपीए घटकर 14.11 प्रतिशत रह गया, जो जून, 2019 में 16.49 प्रतिशत था.

Advertisement
Advertisement