scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

PNB ने बदली एफडी पर ब्याज दरें, 7 दिन के निवेश पर कमाएं इतना रिटर्न!

सीनियर सिटीजन्स को अधिकतम 5.75% ब्याज
  • 1/6

PNB ने एफडी पर सबसे अधिक 5.75% प्रतिशत ब्याज की पेशकश की है. ये ब्याज सीनियर सिटीजन्स को 3 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम अवधि के निवेश पर मिलेगी. सीनियर सिटीजन्स को बैंक ने सामान्य ग्राहकों की तुलना में 0.5% अधिक ब्याज की पेशकश की है. आगे जानें 7 दिन के निवेश पर उनके लिए क्या है स्पेशल ब्याज.
(Photos: File)

2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर मिलेगा ब्याज
  • 2/6

एफडी पर इन नई आकर्षक दरों का लाभ PNB में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर मिलेगा. बैंक ने 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 5.25% ब्याज पेशकश की है. यह वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहे ब्याज से 0.5% कम है.

3 महीने से ज्यादा निवेश पर मिलेगा 4% का ब्याज
  • 3/6

बैंक 91 दिन से लेकर 179 दिन तक की एफडी पर 4% का ब्याज दे रहा है. ये 180 दिन से 270 दिन की अवधि में 4.4% और 271 दिन से 1 साल की अवधि तक के लिए 4.5% है.

Advertisement
सेविंग एकाउंट से ज्यादा कमाई
  • 4/6

यदि आप अपने सेविंग एकाउंट में बचत करते हैं तो सालाना आधार पर लगभग 2.7% से 4% का ब्याज ही कमा पाते हैं. हालांकि एक-दो बैंक 6% या उससे अधिक ब्याज की पेशकश करते हैं. लेकिन PNB में एक साल से अधिक और तीन साल से कम अवधि की एफडी पर आपको 5.10% का रिटर्न मिलता है.

7 दिन के निवेश पर पाएं इतना रिटर्न
  • 5/6

PNB ने 7 दिन की एफडी पर 3% के आकर्षक ब्याज की पेशकश की है. 7 दिन से 45 दिन तक की जमा पर आपको ये ब्याज मिलेगा, वहीं 46 दिन से 90 दिन की जमा पर ये ब्याज बढ़कर 3.25% हो जाएगी. जबकि इसी के हिसाब से सीनियर सिटीजन्स को 7 दिन की जमा पर न्यूनतम 3.5% का ब्याज मिलेगा.

और बैंकों ने भी बदली ब्याज दर
  • 6/6

हाल में 6 मई को एक्सिस बैंक ने 7 दिन की एफडी पर 2.5% के ब्याज की पेशकश की थी. इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक और यस बैंक ने भी हाल में अपनी एफडी दरों को बदला है.

Advertisement
Advertisement